रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 30983 नए मामले सामने आए। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों में संक्रमण के कारण 290 लोगों की मौत भी हुई है। इन्हीं घटते बढ़ते मामलों को लेकर सीएम योगी ने रविवार को टीम 9 की मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि अग्रिम आदेश तक प्रदेश में अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर रोक लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा फ्लाइट से यात्रा करने वाले लोगों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है।
इन बातों को किया अनिवार्य
जानकारी के मुताबिक, रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के साथ मीटिंग बुलाई थी। जिसमे उन्होंने कहा कि प्रदेशों के बीच आवागमन न्यूनतम हो इसके लिए अंतरराज्यीय बस सेवा को तत्काल स्थगित कर दिया जाए। आगामी 15 दिनों तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का संचालन केवल प्रदेश के अंदर ही किया जाए।
इसके अलावा वायु सेवा से आवागमन करने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जाए। गांवों में आने वाले हर एक प्रवासी व्यक्ति की टेस्टिंग की जाए। उन्हें नियमानुसार क्वारन्टीन किया जाए। ट्रेनों से आने वालों की तापमान जांच, संदिग्ध हों तो एंटीजन टेस्ट आदि कराया जाना सुनिश्चित करें। सीएम ने इस बात के लिए साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी जांच में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।
निर्देशों में ये भी शामिल
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लोग गाइडलाइन का पालन करें। दो गज की दूरी रखें, अपने हाथ को सैनेटाइज करें और ग्लव्स और मास्क का इस्तेमाल करें।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर के राजस्व ग्रामों में मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की मतगणना समाप्त होने के तत्काल बाद सभी ग्राम पंचायतों में टीम भेजकर, 05 दिवसीय प्रदेशव्यापी स्क्रीनिंग अभियान संचालित कराया जाए।
कार्यक्रम में घर-घर जाकर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। खासतौर से जिनके अंदर सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण हैं। ऐसे लोगों को खोज- खोज कर उनका टेस्ट किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अंतरराज्यीय बस सेवा 15 दिनों के लिए बंद रहेगी। UPSRTC की बस सिर्फ प्रदेश के अंदर ही चलेगी।
अगर जरूरत पड़ती है तो उन्हें होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा। घर पर अगर यह व्यवस्था नहीं होती तो उन्हें क्वारंटीन सेंटर में भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा रेमेडेसिविर की प्रदेश में कमी को पूरा किया जा रहा है। जरूरत के हिसाब से पर्याप्त इंजेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने टीम-9 की मीटिंग में कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में बेड की संख्या दोगुनी की जाए। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी बेड की संख्या बड़ाने का निर्देश दिया है। केजीएमयू में बहुत जल्द 150 बेड कोरोना मरीजों के लिए होंगे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए लगाया गया साप्ताहिक लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )