प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को हरियाणा के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी और हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा और वक्फ कानून (Waqf Law) को लेकर विपक्ष की नीति पर सवाल उठाए।
कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने की कोशिश की
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2013 में वोट बैंक की राजनीति के तहत वक्फ कानून में बदलाव किए और उसे संविधान से ऊपर रखने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मुसलमानों का भला कभी नहीं किया, बल्कि केवल कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने की कोशिश की।
Also Read: Ambedkar Jayanti: सीएम योगी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘अगर वक्फ की जमीनों और संपत्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल होता, तो मुस्लिम युवाओं को साइकिलों के पंचर बनाकर गुजारा नहीं करना पड़ता। कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा है, न कि उनका भला करने का कोई ईमानदार प्रयास किया।’
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस आज तक किसी मुस्लिम को पार्टी अध्यक्ष भी नहीं बना सकी, जिससे उसकी नीयत साफ झलकती है। नए वक्फ कानून के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब इस कानून के तहत देश के किसी भी हिस्से में आदिवासी समुदाय की जमीन को वक्फ बोर्ड हड़प नहीं सकेगा। यह नया प्रावधान वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान करेगा और समाज के गरीब, पसमांदा वर्ग, मुस्लिम महिलाएं व विधवाओं को उनका हक और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यही सच्चा सामाजिक न्याय है, जो सबको साथ लेकर चलता है। कांग्रेस की नीतियों ने समाज के बड़े हिस्से को शिक्षा, अवसर और प्रगति से दूर रखा है, और वक्फ कानून उसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.