विश्व दिव्यांगजन दिवस : दिव्यांगों व दिव्यांगता के लिए काम करने वालों को सम्मानित करेंगे CM योगी

विश्व दिव्यांगजन दिवस पर यूपी में दिव्यांगजनों और दिव्यांगता के लिए काम करने वाली संस्थाओं को आज सीएम योगी सम्मानित करेंगे. यह कार्यक्रम डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय मोहान रोड लखनऊ पर आयोजित हो रहा है. इस समारोह के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से सूची जारी कर दी गई है. ताकि सभी सम्मानित होने वाले लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

लिस्ट में शामिल है इनका नाम

जानकारी के मुताबिक, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कमलेश ने बताया कि समारोह में बदायूं के अजय कुमार, महराजगंज के नागेन्द्र कुमार, इटावा आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की नीतू द्विवेदी, इरफाना तारीख और धीरज श्रीवास्तव गोरखपुर, डॉ. सी तुलसीदास और प्रो. मंगला कपूर वाराणसी, जीया राय आजमगढ़, सौरभ तिवारी डुमरियागंज और रति मिश्रा बांसी सिद्धार्थनगर को सम्मानित किया जाएगा. इस लिस्ट में लखनऊ के लव कुमार अवस्थी और शगुन सिंह के नाम भी शामिल हैं.

इनको भी मिलेगा सम्मान

इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए काम करने वाली संस्थाएं कैफेबिटिली फाउंडेशन वाराणसी, भागीरथ सेवा संस्थान गाजियाबाद और प्रेमधाम चैरिटेबल सोसाइटी बिजनौर का भी सम्मान किया जाएगा. इस सम्मान समारोह का मकसद इन सभी का मनोबल बढ़ाना है.

Also Read: पिछली सरकारों ने रोक दी थी SC/ST बच्चों की स्कॉलरशिप, करते थे भेदभाव: योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )