यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: 4 पुलिसकर्मियों समेत 5 की मौत, कई अन्य जवान घायल

उत्तर प्रदेश में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को हुए एक हादसे में कई लोगों ने अपनी जानें गंवाईं. इनमे मध्य प्रदेश के चार पुलिसकर्मियों के साथ साथ पांच लोगों की मौत हो गयी. हादसा इतना जोरदार था कि पुलिया से टकराकर बेकाबू हुई बोलेरो दो हिस्सों में बंट गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो को हटाया और रास्ते को सुचारू कराया. यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा देखकर सभी लोग सन्न रह गए.

चार पुलिसकर्मी समेत पांच की मौत

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के थाना बुडेरा क्षेत्र से एक किशोरी को पिंटू नामक युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया था. थाना बुडेरा पुलिस को युवक की लोकेशन हरियाणा के बहादुरगढ़ में मिली थी. युवक को गिरफ्तार कर किशोरी की बरामदगी करने के लिए थाना बुडेरा में तैनात हेड कांस्टेबल भवानी प्रसाद कांस्टेबल रतिराम, कमलेन्द्र यादव, महिला कांस्टेबल हीरा देवी आरोपित युवक की बहन प्रीति उसके पति धर्मेंद्र निवासी ललितपुर, सुरक्षा समिति के सदस्य रवि को लेकर बोलेरो से बहादुरगढ़ के लिए जा रहे थे. चालक जगदीश बोलेरो को चला रहे थे.

यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 80 पर पहुंचकर गाड़ी एक पुलिया से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. मृतकों की शिनाख्त चालक जगदीश, सिपाही भवानी प्रसाद, महिला सिपाही हीरा देवी, सिपाही कमलेंद्र, पुलिस मित्र रवि कुमार के तौर पर हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सभी शव कब्जे में लिया. हादसे में मुख्य सिपाही रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

एसपी ग्रामीण ने दिया बयान

एसपी ग्रामीण श्री चंद्र ने बताया कि, सुबह तड़के थाना सुरीर क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 80 के पास एक बोलेरो पुलिया से टकरा गई थी. जिसमें चार लोगों की मौत हुई है और बाकी घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है.

ALSO READ: कन्नौज: बुआ-बबुआ फेसबुक पेज पर मचा बवाल, मार्क जुकरबर्ग को आरोपी बनाने पर अदालत ने पुलिस को लगाई फटकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )