कानपुर: फर्जी IPS का चोला ओढ़े घूम रहा था आरोपी, नीली बत्ती लेकर 6 महीनों तक लोगों को बनाया बेवकूफ

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले से बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक पिछले 6 महीनों से फर्जी आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बनकर घूम रहा था. इतना ही नहीं, आरोपी फर्जी वर्दी पहनकर इलाके के लोगों के बीच रौब झाड़ता फिरता था. जिसके बाद कानपुर (Kanpur) के एक इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


Also Read: उन्नाव जेल में असलहा लहाराते हुए मेरठ के बदमाशों का Video वायरल, कैदी दे रहे सीएम योगी को धमकी


दरअसल, प्रशांत शुक्ला पुत्र अमरनाथ शुक्ला नाम का आरोपी युवक 6 महीनों से इलाके में आईपीएस बनकर घूम रहा था. नीली बत्ती की गाड़ी, बदन पे सजी आईपीएस की वर्दी, सिर पे टोपी और आँखो में आईपीएस अधिकारी वाला रौब, ये सब कुछ आरोपी युवक में था. आरोपी एनआईए कानपुर (NIA Kanpur) में अपनी तैनाती बताकर लोगों के बीच अपनी वर्दी की हनक को कायम किये हुए था.


Also Read: मेरठ: मंदिर में कीर्तन कर रहीं महिलाओं पर मुस्लिम युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल


ऐसे ही एक दिन वर्दी पहनकर फर्जी आईपीएस अधिकारी अक़बरपुर कोतवाली पहुंचे. वहां पहुंचकर पुलिसकर्मियों पर अपना रौब झाड़ने लगे. ऐसे में एक पुलिसकर्मी को शक हुआ तो उसने कुछ सवालात किये. जवाब न दे पाने पर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया.


Also Read: वाराणसी: लव जिहाद का आरोप लगा वकीलों ने युवक-युवती को पीटा, कोर्ट मैरिज करने कचहरी पहुंचा था जोड़ा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )