पश्चिम बंगाल: स्वामी विवेकानंद की तोड़ी गयी मूर्ति, मोहम्मद बाजार की घटना, इलाके में तनाव

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को तोड़ने का मामला सामने आया है. बीरभूम के मोहम्मद बाजार में कुछ शरारती तत्वों ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मूर्ति तोड़े जाने की घटना के बाद से इलाके में तनाव है.

 

स्वामी विवेकानंद की ये मूर्ति 10 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर लगी है जिसका अनावरण जनवरी 2015 में एक स्थानीय क्लब द्वारा किया गया था. बताया जाता है कि इस मूर्ति की नाक और उंगलियां तोड़ दी गई हैं जबकि सिर पर बड़ा सा पत्थर रख दिया गया है. मूर्ति का अनावरण करने वाले क्लब के एक सदस्य विद्युत मंडल ने कहा कि जिसने भी ये किया है वो स्वामी विवेकानंद के बारे में नहीं जानता है.

 

विद्युत मंडल ने कहा कि इलाके के लोगों को स्वामी विवेकानंद के बारे में जागरुक करने की जरूरत है ताकि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों.

 

Also Read: गोतस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, सिपाई घायल, आरोपी शहजाद फरार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )