तीस हजारी हिंसा: DCP का दावा- लॉकअप तोड़ कर अंदर घुसना चाहते थे वकील, खतरे में थी पुलिस-कैदियों की जान

तीस हजारी कोर्ट हिंसा मामले को लेकर (Tis Hazari Violence) को लेकर डीसीपी हरेंद्र सिंह (DCP Harendra Singh) ने बड़ा खुलासा किया है. डीसीपी सिंह ने कहा है कि वकील (lawyers) लॉकअप को तोड़कर अंदर घुसने चाहते थे और वे स्टाफ को निशाना बनाना चाहते थे. तीस हजारी कोर्ट में झड़प के दौरान अपने साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी हरेंद्र सिंह ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है.


वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने कहा, ‘वहां पर सैकड़ों की तदाद में वकील थे जो लॉकअप तोड़कर अंदर घुसना चाह रहे थे. वकील स्टाफ को पीटना चाह रहे थे. उन्होंने कहा, हमें अपने अपने पद और गरिमा को देखते हुए संयम बरतना पड़ता है. कानून व्यवस्था का ध्यान रखान पड़ता है. 


पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम भी अगर उनकी तरह व्यवहार करेंगे तो ठीक नही होगा. उनके हाथ मे ब्लेट, डंडा सबकुछ था वो पीट भी रहे थे. उन्होंने डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज के साथ बदसलूकी पर उन्होंने कहा, महिला डीसीपी से बदसलूकी पर एफआईआर होनी होना चाहिए. 



अडिशनल डीसीपी ने कहा, ‘उन्होंने 2-3 मोटरसाइकिलों में भी आग लगा दी. वे धमाका करके गेट तोड़ना चाहते थे. हमने पीने के पानी से आग को बुझा दिया, लेकिन इससे वहां धुआं फैल गया और दम घुटने लगा. हमने हमने मानव श्रृंखला बनाकर सभी को दूसरे लॉकअप में शिफ्ट किया.


हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘अंदर रहकर हमने ना सिर्फ पुलिसकर्मियों की बल्कि कैदियों की भी जान बचाई. यदि किसी को गोली लगी होगी तो मेडिकल रिपोर्ट में साफ हो जाएगा. हमें भी चोटें आई हैं, लेकिन हमें गर्व है कि हमने चोट खाकर अपने लोगों की जान बचाई


बता दें तीस हजारी हिंसा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वकीलों ने डीसीपी नॉर्थ वकीलों के साथ भी बदलसलूकी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने वकीलों से शांति की अपील की लेकिन इसका वकीलों पर कुछ असर नहीं हुआ. 



Also Read: हाथ जोड़े खड़ी थीं महिला DCP, वकीलों का झुंड उनपर टूट पड़ा, सर्विस रिवॉल्वर भी छीनी, कई पुलिसकर्मी घायल, सामने आया Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )