सीतापुर: अब ड्यूटी के समय पुलिस कर्मियों को मिलेगा गर्म खाना, SP ने उपलब्ध कराए हॉटकेस, मेस में लगवाए कूलर

पुलिस में भर्ती के बाद ना तो जवानों के सोने का समय फिक्स होता है और न ही खाने पीने का। आज कल तो कोरोना फ्रंट लाइन पर तैनात जवान और भी ज्यादा व्यस्त हो गए हैं। ऐसे में सीतापुर जिले में पुलिस के जवानों को हर वक्त गर्म खाना देने के लिए इंतजाम किए गए हैं। दरअसल, इसके लिए एसपी ने किचन से संबंधित अत्याधुनिक हॉट केस व अन्य कई उपकरण सभी थानों में उपलब्ध कराएं हैं। ताकि ड्यूटी के समय लेट होने पर भी जवानों को गर्म खाना मिल सके।


ताकि सिपाहियों को गर्म मिले खाना

जानकारी के मुताबिक, अक्सर ये देखा जाता है कि पुलिस के जवान ड्यूटी करते करते इतना व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें खाने का ध्यान नहीं रहता। यही वजह है कि एसपी आरपी सिंह ने बताया, थानों में जरूरत का सामान पहुंच गया है तो अब पुलिस कर्मियों को कम से कम दाल, चावल, सब्जी-रोटी गरम व सुरक्षित मिलेगा। उनका कहना है कि जब वह सीओ थे तो किचन के सामान को पूरा करने को सोचा था, आज स्थिति बनी तो किया।


थानों को दिया गया ये सामान

दरअसल, एसपी ने शहर भर के थानों में चार हॉट केस उपलब्ध कराएं हैं। इसके साथ ही कढ़ाई, कूकर व बर्तन रखने को अलमारी मिली है। कूलर मिला है, ठंडी हवा के बीच मेस में खाना खा सकेंगे। एसपी का कहना था कि कई बार हमने देखा, बर्तन के अभाव में किचन में रखे दाल-सब्जी में काकरोच दौड़ रहा है या मेढ़की कूद रही है। हमने सोचा था कि कभी जब स्थिति बनेगी तो हम किचन जरूर दुरुस्त करेंगे। हम जब किसी थाने का मुआयना करते थे तो किचन जरूर देखते थे। अब इन सभी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है।


AlSo read: पीलीभीत: फेसबुक लाइव में फूट-फूटकर रोया सिपाही, बोला- पुलिस विभाग से प्रताड़ित होकर कर रहा आत्महत्या, फिर खुद को गोली से उड़ाया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )