रंग लाई सीएम योगी की मेहनत, UP ने हासिल की प्रतिदिन 20 हजार सैंपल टेस्टिंग क्षमता

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई में उत्तर प्रदेश कोरोना संकटकाल में भी रोज नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. हाल ही में लॉकडाउन के दौरान योगी सरकार ने सवा करोड़ श्रमिकों को रोजगार देकर मिसाल कायम की है. वहीं कोरोना सीएम योगी की लगातार हाईलेवल मीटिंग और सक्रियता की बदौलत उत्तर प्रदेश ने अब प्रतिदिन 20 हजार कोविड सैंपल्स टेस्ट की क्षमता हासिल कर ली है, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतोष व्यक्त किया है. साथ ही अधिकारियों को उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग को लगातार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.


शनिवार को हुई अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने औद्योगिक इकाइयों में भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए कहा है. साथ ही सीएम योगी ने कहा है कि सभी जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड हेल्प डेस्क हों.


मुख्यमंत्री योगी ने मेरठ मंडल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों से कहा गया है कि मेरठ मंडल में 1 से 7 जुलाई की अवधि में एक विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए. ग्राम पंचायत तथा वॉर्ड स्तर पर संचालित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी.


बैठक में बताया गया कि कोविड-19 से होने वाली मृत्यु को रोकने में पल्स ऑक्सीमीटर की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है. सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार लगातार जारी रखें. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निरन्तर सेनिटाइजेशन ड्राइव चलाया जाए. वहीं, पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम तेजी से चलाया जाए.


Also Read: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भाया ‘योगी मॉडल’, अमेरिका में भी किया लागू


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )