वैक्सीनेशन में योगी सरकार ने रचा इतिहास, एक दिन में लगाए रिकॉर्ड 30 लाख से ज्यादा टीके

वैक्सीनेशन में यूपी (Corona Vaccination in UP) की योगी आदित्नयाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने इतिहास रच दिया है. प्रदेश में एक दिन में 30 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले पहले 3 अगस्त को यूपी में 28 लाख वैक्सीन लगी थीं, लेकिन शुक्रवार को 30,00,680 टीके लगाकर यूपी ने रिकॉर्ड बना दिया.


अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के 3टी ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग का परिणाम है कि उत्तर प्रेदश में कोरोना नियंत्रित है जबकि अन्य प्रदेश में मामले बढ़े हैं. यूपी में 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 03 लाख 10 हजार से घटकर आज 329 हो गये हैं. प्रतिदिन के मामले घटकर आज 21 रह गये हैं. उन्होंनें बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 21 नये मामले आये हैं, तथा 27 लोग कोविड-19 से ठीक हुये हैं. अब तक 16,86,083 लोग कोविड-19 से ठीक हुये हैं. कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों को प्रतिशत 98.6 है.


नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं की जा रही है, ताकि संक्रमित व्यक्ति की पहचान करके त्वरित इलाज किया जा सके. कल बीते 24 घंटे में 2,32,028 कोविड सैम्पल टेस्टिंग की गयी तथा अब तक 7,15,21,631 सैम्पल की टेस्टिंग की गयी है. उन्होंने बताया कि 18 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं, विगत 24 घंटे में हुयी टेस्टिंग में 61 जनपदों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया है.


उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में कल 7,41,523 वैक्सीन की डोज लगायी गईं. पहली डोज 5,62,19,796 तथा दूसरी डोज 1,06,27,522 लगायी गयी. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,68,47,318 डोज लगायी गयी हैं. अन्य प्रदेशों में तेजी से बढ़ रहा कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें.


Also Read: UP: योगी सरकार बनवा रही हैंडीक्राफ्ट पार्क, 403 करोड़ निवेश कर अपनी यूनिट लगाएंगे उद्योगपति, 22 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )