PM प्रविंद जगन्नाथ का बड़ा एलान, मॉरीशस में मनाया जाएगा भोजपुरी महोत्सव

वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया गया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी के बावतपुर एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सीएम योगी, राज्यपाल राम नाईक और कई केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.


मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ ने समारोह में सभी का स्वागत हिंदी में किया. इसके साथ ही उन्होंने सभी का आभार भी जताया. मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम संस्कृति की गोद में हैं और यहां से गंगा जी का आशीर्वाद लेकर अपने अपने देश जायेंगे. उन्होंने स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ समेत नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत व फ्रांस के बीच सोलर प्लांट समझौता ऐतिहसिक है. मॉरीशस के पीएम ने कहा कि मुझे इस मंच से घोषणा करते हुये बहुत प्रसन्नता हो रही है कि अगले महीने मॉरीशस में हरियाणा सरकार के सहयोग से गीता महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.


PM प्रविंद जगन्नाथ ने कहा-मॉरीशस में मनाया जाएगा भोजपुरी महोत्वस, इसमें भोजपुरी भाषा के बारे में बताया जाएगा और उन्होंने सभी प्रवासी भारतीयों को इसमें आने के लिए आमंत्रित किया.


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने फूल भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया.


पीएम नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में अपने मॉरीशस के समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत करेंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ सोमवार दोपहर को वाराणसी पहुंच चुके हैं. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने उनकी अगवानी की. बाद में विदेश मंत्री स्वराज ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने समेत विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.


Also Read: 15वें प्रवासी भारतीय दिवस पर सीएम योगी ने किया मॉरीशस के पीएम का स्वागत, बोले- काशी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )