बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं UPI ID, RBI ने लॉन्च किया नया फीचर

आज कल के समय में हम लोग हर मामले में डिजिटल हो रहे हैं। ऐसे में चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो रहा फिर घर के काम या ग्रोसरी शॉपिंग, हर मामले में हमें ऑनलाइन पेमेंट करने में बेहद आसानी होती है। पर कई बार मामला तब अटक जाता है जब आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं हो। उस वक्त के लिए हम आपको एक नई तरकीब बताने जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत आप बिना नेट के यूपीआई से पेमेंट कर सकते है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से 9 मार्च को UPI 123 Pay सर्विस को लॉन्च किया गया है। जो यूजर्स को बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के UPI पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराता है।

कैसे इस्तेमाल करें UPI123Pay

UPI123Pay सर्विस तीन स्टेप प्रोसेस है। पहले स्टेप में यूजर को कॉल करना होता है। दूसरे स्पेट में यूजर सेलेक्ट करता है कि किसे पेमेंट करना है। तीसरे स्टेप में पेमेंट फाइनल हो जाता है।

ये हैं आसान स्टेप्स

UPI123Pay सर्विस से पेमेंट करने के लिए यूजर को अपने बैंक अकाउंट को फीचर फोने से लिंक करना होगा।

इसके बाद आपके डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के UIP पिन की जरूरत होगी। जब एक बार यूपीआई पिन सेट हो जाएगा, तो यूजर एक क्लिक पर पेमेंट कर पाएगा।

फीचर फोन यूजर को IVR नंबर पर कॉल करना होगा और जरूरी सर्विस के आधार पर फोन का चयन करना होगा जैसे कि मनी ट्रांसफर, एलपीजी गैस रिफिल, फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, बैलेंस चेक आदि।

पैसे ट्रांसफर करने के लिए जिस व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करना है उसका फोन नंबर चुनना होगा, अमाउंट और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।

एक व्यापारी को मिस्ड कॉल के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। मतलब मर्चेंट आउटलेट पर डिस्प्ले होने वाले नंबर पर मिस्ड कॉल करके पैसों का लेनदेन और पेमेंट किया जा सकेगा।

इसके बाद UPI पिन दर्ज करके पेमेंट हो जाएगा।

IVR (Inter-Active Voice Response) – यूज वॉइस बेस्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए भी पेमेंट कर पाएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )