लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में बुधवार रात भाजपा विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ (BJP MLA Saurabh Singh) पर फायरिंग की वारदात हुई। वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। घटना उस समय हुई जब विधायक अपनी पत्नी खुशबू सिंह के साथ वॉक पर निकले थे। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
घर से 100 मीटर दूर हुई वारदात
सौरभ सिंह, जो कस्ता विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, का घर लखीमपुर खीरी के शिव कॉलोनी में स्थित है। घटना उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। विधायक अपनी पत्नी, जो मितौली की ब्लॉक प्रमुख हैं, और अपने पिता, पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर के साथ रहते हैं।
विधायक बोले- अचानक की फायरिंग
विधायक सौरभ सिंह ने घटना का विवरण देते हुए बताया, ‘रात करीब 10 बजे मैं खाना खाने के बाद पत्नी के साथ वॉक पर निकला। घर से 100 मीटर की दूरी पर दो युवक शराब पी रहे थे। मैंने उन्हें मना किया तो वे गालियां देने लगे और मुझसे झगड़ने लगे। उनमें से एक युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी।’ फायरिंग की आवाज सुनकर घर पर तैनात गार्ड मौके पर पहुंचे, जिसे देखकर हमलावर भाग गए। इसके बाद विधायक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
लखीमपुर खीरी में तो विधायक ही सुरक्षित नहीं, कुछ दिनों पूर्व सत्ताधारी दल के एक विधायक संग दबंगों ने मारपीट कर दी थी तो अब एक अन्य विधायक पर गोली चल गई, क्या इस जिले की कानून व्यवस्था विंटर वैकेशन पर है???
मामला कस्ता विधानसभा सीट के @BJP4UP विधायक सौरभ सिंह सोनू से जुड़ा हुआ… pic.twitter.com/GzmrbPwDQB
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) January 2, 2025
पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया
घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। सदर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना साजिश थी या अचानक हुई।
Also Read: यूपी में 6 से 10 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, बार-बार चालान होने पर लाइसेंस होगा निरस्त
इलाके में गश्त बढ़ाई गई
गुरुवार सुबह पुलिस की टीम ने विधायक के घर पहुंचकर उनसे घटना को लेकर पूछताछ की। शहर के पॉश इलाके में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने गश्त तेज कर दी है। विधायक ने बताया कि हमलावर उनके इलाके के नहीं लगते क्योंकि उन्होंने उन्हें पहले कभी नहीं देखा।
भाजपा विधायक सौरभ सिंह का राजनीतिक सफर
सौरभ सिंह ने 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार लाला को 24,000 से अधिक वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। उनके पिता जुगल किशोर, जो कभी बसपा प्रमुख मायावती के करीबी माने जाते थे, पूर्व राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। घटना के बाद शहर में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।