प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान नवसारी में लखपति दीदियों से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है, मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं।” उन्होंने महिला सम्मान को लेकर एक महत्वपूर्ण संबोधन भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान ही विकसित भारत की पहली सीढ़ी है।
मोदी का रोड शो और जनसभा
नवसारी में आयोजित कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने खुली जीप में हेलीपैड से करीब 700 मीटर का रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा में संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण और विकास योजनाओं पर जोर दिया।
Also Read – ‘…तो मैं जनता से माफी मांगता हूं’, महाकुंभ 2025 के समापन पर PM मोदी ने क्यों कहा Sorry?
पीएम मोदी का बयान
मोदी ने कहा, “आज मुझे गर्व है कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं। जब मैं ये कहता हूं, तो बहुत से लोग हैरान होंगे। अब पूरी ट्रोल आर्मी भी सामने आ जाएगी, लेकिन मैं फिर भी यही कहूंगा कि मैं सबसे अमीर हूं। मेरे जीवन के खजाने में करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद है, और यह आशीर्वाद लगातार बढ़ता जा रहा है।”वही प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जी के शब्दों को याद करते हुए कहा कि “गांधी जी कहते थे कि देश की आत्मा ग्रामीण भारत में बसती है, और आज मैं इसमें एक पंक्ति जोड़ता हूं कि ग्रामीण भारत की आत्मा ग्रामीण नारी के सशक्तिकरण में बसती है।”
महिलाओं के लिए नई योजनाओं की घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में बताया कि आज के दिन, महिला दिवस पर, उन्होंने गुजरात में दो नई योजनाओं – “गुजरात सफल” और “गुजरात मैत्री” का शुभारंभ किया। इसके अलावा, महिलाओं के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए गए, जिससे उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया।
महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार के कदम
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उनकी सरकार महिलाओं के जीवन में सम्मान और सुविधा दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि “हमने करोड़ों महिलाओं के लिए शौचालय बनवाए, उनके खाते खोले और उज्ज्वला योजना के तहत उन्हें गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए, जिससे वे धुएं जैसी समस्याओं से बच सकें।”
महिलाओं के लिए समाज और सरकार का बढ़ता समर्थन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सरकार, समाज और बड़ी संस्थाएं महिलाओं के लिए और अधिक अवसर सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “राजनीति, खेल, न्यायपालिका, पुलिस, और हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं और अपना परचम लहरा रही हैं।”