कार रोकने का प्रयास करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटा, जान लेने की कोशिश

हाल ही में हुए ट्रैफिक पुलिस को बोनट पर घसीटने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि फिर एक कार चालक ने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ा दी. आपको बता दें कि कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस को देखकर अपनी कार पुलिसकर्मी की तरफ भगाने लगा. जिसके बाद पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर चढ़ गया. लेकिन कार चालक ने बिना ब्रेक लगाये बोनट पर चढ़े पुलिसकर्मी को लेकर घसीटता चला गया. हालांकि कुछ दूरी पर जाकर आरोपी कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.

 

Also Read: लखनऊ: थाने के पास ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को कुचलने की कोशिश, 200 मीटर तक घसीटा

 

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला गुरुग्राम के सिद्धेश्वर चौक का है. जहां रेड सिग्नल तोड़कर एक लाल रंग की कार का चालक भाग रहा था. जिस पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे गाड़ी रोकने के लिए कहा. लेकिन आरोपी चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. इस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी के बोनट का सहारा लिया और उसके ऊपर बैठ गया. थोड़ी दूर जाने के बाद आरोपी चालक ने गाड़ी वहीं रास्ते में छोड़ दी और फरार हो गया.

 

Also Read: यूपी: गुंडों के कहने पर थाना इंचार्ज ने महिला को थाने ले जाकर पीटा, तोड़ दी हड्डियां, कई पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

 

इससे पहले भी हुआ है ऐसा हादसा

गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले 19 दिसंबर को गुरुग्राम में ही इस तरह के एक आरोपी कार चालक युवक ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर बैठाकर करीब 200 मीटर तक गाड़ी चलाई थी. हालांकि बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस मामले में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

 

Also Read: संभल: पीएम मोदी और सीएम योगी पर अश्लील टिप्पणी करना पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )