INDvsAUS: भारतीय क्रिकेटरों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर खेला मैच


बीते रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच हुआ. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर मैच खेला. पिछले सप्ताह पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे. जिनको श्रद्धांजलि देने के लिए खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में काली पट्टी बांधकर मैच खेला. बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) पहले ही घोषणा कर चुका है कि इस साल आईपीएल का उद्घाटन समारोह नहीं होगा और वह शहीद सैनिकों के परिजनों को लगभग 15 करोड़ रुपए की मदद देगा.


Also Read: ISSF World Cup 2019: सौरभ चौधरी ने 10m एयर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल, हासिल किया ओलंपिक कोटा


पुलवामा हमले से नाराज क्रिकेटरों ने अपने बयान में क्या कहा, जानिये

  1. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा था कि ‘जिन जवानों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. भारतीय टीम इस घटना से दुखी है’. उनका कहना है कि ‘हम देश और बीसीसीआई के साथ खड़े हैं. सरकार और बोर्ड जो भी निर्णय लेते हैं, हम उसका सम्मान करेंगे’.
  2. भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि टीम सरकार के फैसले को स्वीकार करेगी. शास्त्री ने कहा- ‘यह पूरी तरह से बीसीसीआई और सरकार पर है. वे जानते हैं कि क्या हो रहा है और वे इस पर फैसला करेंगे. वो जो भी फैसला करते हैं, हम उसका पालन करेंगे. अगर सरकार कहती है कि यह इतना नाजुक है कि आपको विश्व कप में खेलने की जरूरत नहीं है तो मैं सरकार के फैसले का पालन करूंगा’.
  3. भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि पुलवामा जैसे आतंकी हमलों को खत्म करने के लिए देश को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि उन्होंने यह कहने से इंकार कर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच का बहिष्कार किया जाना चाहिए या नहीं. चहल ने कहा- ‘इसे एक बार में ही खत्म कर देना चाहिए. हम इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकते’.
  4. हरभजन सिंह, सौरव गांगुली और और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने जहां पाकिस्तान के पूर्ण बहिष्कार की मांग की है. वहीं, गुरुवार को सुनील गावस्कर ने कहा था कि ‘भारत अगर 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने का फैसला करता है तो यह उसकी हार होगी’.

INDvAUS: मैदान में काली पट्टी बांधकर खेले भारतीय क्रिकेटर, जवानों को दी श्रद्धांजलि

Also Read: पाकिस्तान से मैच खेलने पर कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान, बोले- देश जो कहेगा हम वहीं करेंगे


पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना हो बंद

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए. हालांकि, कई खिलाड़ी विरोधी देश के साथ खेलने के समर्थन में भी हैं. ज्ञात हो कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे जो जम्मू-कश्मीर में पिछले 30 साल में सबसे घातक आतंकी हमला है. इस बीच मांग उठने लगी है कि भारत को 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर देना चाहिए.


Also Read: IPL का देश को सलाम, ओपनिंग सेरेमनी न करके शहीदों के परिजनों को देगा मदद


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )