लोकसभा चुनाव: AAP को बड़ा झटका, कांग्रेस ने गठबंधन से किया इंकार

अरविन्द केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव के ठीक पहले गठबंधन के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दिल्ली कांग्रेस की प्रमुख शीला दीक्षित ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करने का फैसला किया गया.


दरअसल राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी हेडक्वार्टर में सभी नेताओं और पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई थी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के लिए 3+3+1 के फॉर्मूले पर विचार किया गया. इस फॉर्मूले के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस दिल्ली की कुल 7 लोकसभा सीटों में से 3-3 सीटों पर अलग-अलग चुनाव लड़ती. एक सीट पर दोनों दलों के संयुक्त उम्मीदवार को उतारा जाना था. हालांकि राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक में गठबंधन न करने का फैसला लिया गया.


बता दें कि आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते थे. बीते दिनों वे सार्वजानिक मंच से इसकी कई बार मंशा भी जता चुके थे.


Also Read: जानें क्या है 13 पॉइंट रोस्टर सिस्टम और क्यों छिड़ा है इसपे विवाद, कल अध्यादेश ला सकती है मोदी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )