कांग्रेस की 13वीं लिस्ट- यूपी के 6 और उम्मीदवारों की घोषणा, CM गहलोत के बेटे को टिकट

कांग्रेस ने गुरुवार देर रात लोकसभा चुनाव के लिए 31 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. कांग्रेस ने अब तक कुल 293 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. गुरुवार जारी की गई इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में लोकसभा की 31 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. कांग्रेस की इस लिस्ट में प्रमुख नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का है जिन्हें जोधपुर से टिकट दिया गया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को अलवर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर से टिकट दिया गया है.



उत्तर प्रदेश की बात करें तो संभल से मेजर जेपी सिंह, शाहजहांपुर से ब्रह्मस्वरूप सागर, झांसी से शिवशरण कुशवाहा, फूलपुर से पंकज निरंजन, महराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी और देवरिया से नियाज अहमद को टिकट दिया गया है. पंकज निरंजन जहां अपना दल के दूसरे धड़े की नेता कृष्णा पटेल के दामाद हैं वहीं तनुश्री त्रिपाठी जेल में बंद पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी की बेटी हैं. इसके अलावा राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा, उदयपुर से रघुवीर मीणा और कई अन्य नेताओं को टिकट मिला है.


Also Read: कार की नंबर प्लेट पर लिखा था ‘चौकीदार’, पुलिस ने काटा BJP विधायक का चालान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )