मथुरा: 2 साधुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जनपद के गोवर्धन इलाके में शनिवार की सुबह 2 साधुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (two saints died) हो गई, जबकि एक अन्य साधु की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों साधु गोवर्धन मार्ग पर मौजूद गिरिराज बागीचा के पीछे गंगल में स्थित आश्रम में रहते थे। इन्होंने सुबह चाय पी थी, जिसके बाद तीनों के मुंह से झाग निकलता हुआ देखा गया। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, तब तक 2 साधुओं की मौत हो गई।


वहीं, इनमें से रामबाबू नाम के साधु की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृत साधुओं का नाम गोपालदास और श्यामसुंदर दास था। सूत्रों ने बताया कि घटना शनिवार की सुबह की है। रामायण का पाठ कर रहे तीनों साधु एक ही आश्रम में रहते थे। सुबह की चाय पीने के बाद ही तीनों की तबियत अचानक बिगड़ गई थी।


Also Read: शाहजहांपुर: मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, SO, दारोगा समेत कई घायल


आशंका जताई जा रही है कि चाय में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि साधुओं को साजिशन जहर दिया गया है और उनकी हत्या की गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )