मुरादाबाद: बच्चे को सीने से लगाकर ड्यूटी करती महिला सिपाही की तस्वीर देख भावुक हुए SSP, उठाया ये कदम

वो कहते हैं ना कि महिला में इतनी शक्ति होती है कि वो कई जिम्मेदारियां एक साथ निभा सकती है. कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही में मुरादाबाद में देखने को मिला, जहां एक महिला सिपाही अपनी मासूम बेटे के साथ ड्यूटी का फर्ज अदा कर रही थी. कड़ी धूप के साथ इतनी भीड़ में तैनात महिला सिपाही अपने बच्चे का पूरा ख्याल रख रही थी. जब उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एसएसपी ने कुछ ऐसा कदम उठाया जोकि चर्चा का विषय बन गया. आईये आपको भी बताते हैं कि, आखिर ये पूरा मामला क्या है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद की सिविल लाइंस थाने में सिपाही के पद पर सोनिया तैनात है. उनके पति भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में कार्यरत है. जबकि, सास-ससुर का देहांत हो चुका है. घर पर दो साल के बेटे को सम्भालने वाला कोई नहीं है. ऐसे में महिला सिपाही ड्यूटी पर बेटे को भी साथ लेकर जाती हैं. हमेशा की ही तरह मंगलवार को परशुराम शोभायात्रा के दौरान महिला सिपाही बच्चे के साथ ड्यूटी करती हुई नजर आईं. इसी दौरान किसी ने उनका फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

एसएसपी ने उठाया ये कदम

जिसके बाद बुधवार को एसएसपी हेमंत कुटियाल ने महिला सिपाही सोनिया को कार्यालय बुलाया. एसएसपी ने परिवार के बारे में जानकारी लेने के बाद एसएसपी ने उसके कार्य की तारीफ की. इसके बाद उसके बच्चे का दाखिला पुलिस लाइन के प्ले स्कूल में कराया. ताकि महिला सिपाही आराम से अपनी ड्यूटी पूरी कर सके. इस पूरे मामले की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.

Also Read : फर्रुखाबाद : जमीनी रंजिश में युवक की गला रेत कर हत्या, मां-बाप को भी मारी गोली

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )