कानपुर में सिगरेट और पीलीभीत में बीड़ी पीना सिपाही को पड़ा भारी, एसपी ने किया लाइन हाजिर

पीलीभीत (Pilibhit) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको भी अजीब लगेगा. दरअसल, जिले के एसपी साहब ने एक सिपाही को सिर्फ इसलिए लाइन हाजिर कर दिया क्योंकि वो बीड़ी पी रहा था. ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर विरोध का अम्बार उठ गया है. इसकी एक वजह यह भी है कि हाल ही में कानपुर जिले में सिगरेट पीने के चलते सिपाही को निलम्बित कर दिया गया था.


एसपी ने किया सिपाही को लाइन हाजिर

जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत (Pilibhit) सीओ सिटी कार्यालय के समीप स्थित ठेका चौकी पर सोमवार की दोपहर अचानक एसपी मनोज कुमार सोनकर ने छापा मारा. चौकी परिसर की हालत देखकर वह दंग रह गए. चौकी की बैरक में बैठे सिपाही रहीश पाल सिंह को बीड़ी पीते देखकर एसपी का मूड बिगड़ गया. उन्होंने फटकार लगाते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया.


Also Read : मेरठ हिंसा: आरोपी बदर अली के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, संपत्ति भी होगी कुर्क


कानपुर में किया गया निलम्बित

बता दें इससे पहले हाल ही में कानपुर जिले में पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था को परखने के लिए सोमवार को एडीजी सड़कों पर उतरे. इस बीच बाबूपुरवा क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार गुप्ता के वाहन चालक महेश सिंह यादव को ड्यूटी के दौरान सिगरेट पीते पाया.


Also Read: अमरोहा: सिपाही पंकज ने मानसिक तनाव में आकर किया सुसाइड, यूपी पुलिस के खराब ड्यूटी सिस्टम को ठहराया जिम्मेदार


यही नहीं चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ऋषि यादव व रोहित उपाध्याय को लापरवाही बरतते पाया. पुलिस कर्मियों की हरकत को लेकर एडीजी ने चौराहे पर ही सिपाहियों को जमकर फटकार लगाई. एडीजी ने क्षेत्राधिकारी के वाहन चालक महेश को निलम्बित कर दिया. इसके साथ लापरवाह सिपाही ऋषि व रोहित को लाइन हाजिर कर दिया.


इन दोनों खबरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसका पुरजोर विरोध चल रहा है. सिपाहियों का कहना है कि अगर सिगरेट पीने पर भी लाइन हाजिर और निलम्बन की प्रक्रिया होने लगी. ऐसे कैसे चलेगा?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )