गोरखपुर: DIG-SSP के नंबर से की गईं महिला से अश्लील बातें, वायरल हुआ Audio तो मचा हड़कंप

हैकर्स आज कल लोगों को परेशान करने का अलग अलग तरीका ढूंढते रहते हैं। पर बड़ी बात ये है कि अब उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं है। ताजा मामला गोरखपुर का है, जहां एक साइबर अपराधी ने महिला को डीआइजी, एसएसपी व सीओ के सीयूजी नंबर से फोन किया। कॉल रिसीव करने पर उसके साथ अभद्रता की। फोन कटने महिला ने अधिकारियों के सीयूजी नंबर किया तो मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद अफसरों ने जांच के आदेश दिए हैं। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जिले के तिवारीपुर के सिधारीपुर की रहने वाली रुकसाना खातून चौका-बर्तन करके परिवार की जीविका चलाती है। सात जून की शाम को रुकसाना के पास पहले सीओ बांसगांव के सीयूजी नंबर से फोन आया। कॉल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात करने वाले नाम, पता पूछने लगा। कुछ देर में फोन कट गया।


जिसके बाद दूसरी बार फिर सीओ कैंट उसके बाद सीओ गोरखनाथ के सीयूजी नंबर से फोन आया। फोन करने वाला खुद को पुलिस अधिकारी बताकर रुकसाना को अर्दब में लेने के साथ ही अभद्रता कर रहा था। कुछ देर बाद साइबर अफराधी ने रुकसाना के पास डीआइजी और एसएसपी के सीयूजी नंबर से फोन किया। कॉल रिसीव करने के बाद उसने फोन करने वाले खूब खरी खोटी सुनाया।


एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

फोन कटने पर उसने कॉल बैक किया तो फोन सीओ व पुलिस अधिकारियों ने रिसीव किया। फोन करके परेशान करने की वजह पूछने पर सभी लोग चौक गए। एसएसपी के निर्देश पर तिवारीपुर पुलिस रुकसाना के पास पहुंची। जब जांच हुई तो पता लगा कि फोन तो अफसरों के cug से ही गया है। साइबर एक्सपर्ट ने मामले में स्पूफिंग कॉल का ज़िक्र किया। फिलहाल एसएसपी के निर्देश पर तिवारीपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट का केस दर्ज किया है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।


Also Read: UP में फिर शुरू होगा CM योगी का मिशन रोजगार, इस साल के अंत तक दी जाएंगी 1 लाख सरकारी नौकरियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )