मिर्जापुर: मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, SP ने 5 को किया सस्पेंड

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बार बार पुलिसकर्मियों को ये नसीहत दे रहे हैं कि, वो लोगों से शालीनता से पेश आएं पर कई जगह पुलिसकर्मी उनकी बातों को हवा में उड़ा रहे हैं. मामला मिर्जापुर का है जहां स्थित मां विन्ध्यवासिनी मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी खुद को फौजी बता रहे एक दर्शनार्थी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट कर रही हैं. मामला संज्ञान में आते ही जिले के एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, विंध्याचल के बबुरा गांव निवासी युवक मंगलवार को मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर पर पहुंचा था. थोड़ी देर बाद झांकी पर खड़े श्रद्धालु और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी होने लगा. थोड़ी देर बाद झड़प होने लगी.

इसी दौरान दर्शनार्थी के साथी को कुछ पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और उसके साथ तीन -चार पुलिसकर्मियों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मी दर्शनार्थी को मंदिर के छत पर बने धाम चौकी पर ले गए. जहां थोड़ी देर बाद मामला शांत हुआ. श्रद्धालु वापस चला गया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.

5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मंदिर पर दर्शनार्थी और पुलिसकर्मी से विवाद का वीडियो संज्ञान में आया है. दर्शनार्थी मंदिर पर वीडियो कॉलिंग कर रहा था.  जिसे आग्रह पूर्वक मना करना चाहिए था. अभद्रता नहीं करनी चाहिए. अभद्रता करने पर  पांच आरक्षी व मुख्य आरक्षियों को निलंबित किया गया है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )