अरविंद केजरीवाल को रोड शो के दौरान शख्स ने मारा थप्पड़, ‘AAP’ ने बताया बीजेपी का हाथ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक युवक ने रोड शो के दौरान थप्पड़ जड़ दिया. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान केजरीवाल को एक शख्स ने थप्पड़ मारा. सुरेश को समर्थकों ने पकड़ लिया. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे मोती नगर पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ कर रही है. बता दें, इससे पहले 4 अप्रैल, 2014 को भी रोड शो के दौरान एक शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा था.


बता दें, आज यानी शनिवार को अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा सीट के कर्मपुरा इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. रोड शो के दौरान अचानक लाल टी शर्ट पहना सुरेश गाड़ी पर चढ़ गया और उसने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया. इससे पहले कि समर्थक कुछ समझ पाते ,थप्पड़ मारने वाला सुरेश भागने लगा. समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है.


पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल उसकी कैलाश पार्क निवासी सुरेश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुरेश, केजरीवाल से बहुत नाराज था. वह पहले से इंतजार कर रहा था. जैसे ही केजरीवाल आए, वह गाड़ी पर चढ़कर थप्पड़ जड़ दिया.


ऐसा पहली बार नहीं है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया हो. गौरतलब है कि इससे कुछ महीने पहले उनके ऊपर दिल्ली सचिवालय में मिर्च पावडर फेंके जाने की खबर भी सामने आई थी. पिछली बार विधानसभा चुनाव के दौरान भी एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था.


दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसके लिए सीधे तौर पर मोदी और अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है. सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? 5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके. अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.’ 



हालांकि इन आरोपों को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से नाराज है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का कोई कार्यकर्ता ऐसी चीजों में यकीन नहीं करते. मैं इसको सही नहीं ठहराता, लेकिन पहले भी उन्होंने मुखौटा पहनकर खुद को थप्पड़ मरवाया है. मुझे नहीं लगता कि इस बार उन्हें कोई सहानुभूति मिलेगी.



Also Read: घोसी सीट BSP उम्मीदवार अतुल राय के खिलाफ वारंट जारी, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )