AAP को बड़ा झटका, एचएस फूल्का ने दिया इस्तीफ़ा, केजरीवाल मनाते रहे लेकिन नहीं माने

लोकसभा की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. एडवोकेट एच एस फूल्का ने आप से इस्तीफा दे दिया है. फूल्का ने कहा कि मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अपना त्यागपत्र केजरीवाल जी को सौंप दिया है. हालांकि उनसे केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं देने की गुजारिश की लेकिन उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया.

 

Also Read: BJP विधायक का दावा, पीएम मोदी इस लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

 

जानकारी के मुताबिक फूल्का इस मामले में कल दिल्ली के प्रेस क्लब में 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. तभी वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी छोड़ने की वजह का खुलासा करेंगे और अपनी आगे की योजनाओं के बारे में भी बताएंगे.

 

Also Read: Video: दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक के साथ बदसलूकी, आप विधायकों ने कहा ‘मारो मारो’ और दीं ‘माँ बहन की गालियाँ

 

बता दें कि एचएस फुलका आम आदमी पार्टी के कुछ फैसलों को लेकर नाराज चल रहे थे हाल ही में उन्होंने  पंजाब में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ा था. फूल्का ने सिख दंगे मामले की अदालत में अपनी पैरवी जारी रखने के लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने का फैसला किया था.

 

Also Read: पोर्न वीडियो लाइक करके बुरे फंसे केजरीवाल, जमकर हुए ट्रोल, बीजेपी ने पूछा- क्या कर रहे हो ये

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )