अयोध्या: BJP नेता रविकांत तिवारी पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने कार पर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) जनपद में भाजपा नेता रविकांत तिवारी उर्फ मोनू तिवारी पर सोमवार की देर रात जानेलवा हमला किया गया। बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने उनकी सफारी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। हालांकि, इस हमले में बीजेपी नेता बाल-बाल बच गए हैं।


भाजपा नेता रविकांत तिवारी उर्फ मोनू तिवारी रुदौली के बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव के करीबी बताए जाते हैं। रुदौली पुलिस का कहना है कि भाजपा नेता रविकांत तिवारी मिल्कीपुर विधानसभा के पूरे दला खंडासा के रहने वाले हैं और वह देर रात अपने घर से लखनऊ जा रहे थे।


Also Read: कानपुर मॉब लिंचिंग: पिंटू निषाद को घेरकर लोहे की रॉड से किए गए थे वार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई क्रूरता की कहानी


जैसे ही वे कोतवाली रुदौली के गुलचप्पा मार्ग पर पहुंचे तभी पीछे से घात लगाए बैठे बाइक सवार 2 बदमाशों ने उनकी सफारी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, इस फायरिंग में बीजेपी नेता रविकांत तिवारी बाल-बाल बच गए। वहीं, फायरिंग के बाद शोर-शराबा होता देख बदमाश फरार हो गए।


घटना के बाद रात में ही बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव और रवि कांत तिवारी कोतवाली रुदौली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है बीजेपी नेता रविकांत तिवारी ने बदमाशों को पहचान लिया है, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस बदमाशों को तलाशने में जुट गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )