इलाहाबाद: कार्यकर्ताओं के ‘बम-बम भोले’ जयघोष से नाराज हुए राहुल, बिना मिले ही एयरपोर्ट से वापस लौटे

इलाहाबाद: गुजरात चुनाव हो या कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी बीते कई समय से खुद को ‘शिवभक्त’ साबित करने की हरसंभव कोशिश करते नजर आये हैं. यहीं कोशिश कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राहुल गाँधी को इतनी नागवार गुजरी कि कार्यकर्ताओं से इलाहाबाद मिलने आये राहुल बिना मिले ही उल्टे पांव वापस लौट गए.

 

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवां के चुनारी की जनसभा से लौटने के बाद इलाहाबाद के बमरौली एयरपोर्ट पर 5.20 पर विशेष विमान से उतरे. उनके पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ता भगवान शिव के पोस्टर के साथ ‘बम-बम भोले’ का जयघोष करने लगे. ये जयघोष सुनते ही राहुल गाँधी तिलमिला बैठे और कार्यकर्ताओं से बिना मिले ही वापस लौट गए. राहुल के तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें यहीं भोजन करना था लेकिन राहुल ने भूखे पेट ही जाना मुनासिब समझा.

 

Also Read: लखनऊ: मृतक विवेक तिवारी की बेटी ने कहा- ‘कुढ़-कुढ़ कर मरे मेरे पिता का हत्यारा’

 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने बताया कि राहुल गांधी बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, रामयज्ञ द्विवेदी, जावेद उर्फी, अवधेश त्रिपाठी, मुकुंद तिवारी आदि नेता वहां मौजूद थे. राहुल गांधी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने के बाद युवाओं से भी मिलने जा रहे थे, तभी कुछ लोगों के बम-बम जयघोष करने लगे जिससे राहुल गाँधी जी असहज हो गए और वापस वापस लौट गए.

 

Also Read: अमेठी में राहुल का ‘शिवभक्त’ अवतार, समर्थकों ने दी ‘पंडित’ की उपाधि

 

बता दें गुजरात में प्रचार के दौरान राहुल के गले रुद्राक्ष की माला भी दिखी थी. हाल ही में राहुल कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी करके वापस लौटे हैं. जिसके बाद अमेठी पहुँचने पर राहुल को शिवभक्त के रूप में कांग्रेस ने प्रोजेक्ट किया था यहाँ तक कि राहुल को पंडित की उपाधि भी दी गयी थी.

 

Also Read: हलाला मामले पर तीन तलाक पीड़िता बोली- ‘राहुल गांधी’ के घर जाऊंगी बारात लेकर

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )