JDU के प्रवक्ता ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को ‘शूर्पणखा’ कहा, तेजप्रताप बोले- ‘तेरी औकात क्या है’

बिहार राज्य में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने ‘रामायण’ के बहाने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार पर तंज कसते हुए लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को ‘शूर्पणखा’ तक कह डाला. इस पर तेजप्रताप यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए JDU के प्रवक्ताओं की औकात पूछ ली. उन्होंने कहा- ‘हमारे सामने JDU के प्रवक्ताओं की औकात ही क्या है’.

 

Also Read: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा- सपा-बसपा के साथ कांग्रेस भी गठबंधन में आती तो हराने में ज्यादा मजा आता

 

JDU नेता के ट्वीट से भड़का विवाद

रविवार को JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘भरतमिलाप में भरत पूरे परिवार के साथ जंगल में राम को वापस लाने गए थे. परंतु आज की स्थिति उलट है. आज न केवल छोटा भाई सत्ता पर काबिज है, बल्कि बड़े भाई को वन-वन घूमने को बाध्य किया गया. ‘शूर्पणखा’ को एक क्षेत्र का मालिक बनाने पर भी कोई राजी नहीं है’. इस ट्वीट को लालू प्रसाद यादव के परिवार से जोड़कर देखा जा रहा है.

 

Also Read: राजस्थान: गहलोत सरकार में सामने आया किसानों की कर्जमाफी का बड़ा घोटाला, जिन्होंने कर्ज नहीं लिया लिस्ट में उनका भी नाम

 

लालू प्रसाद यादव पर भी साधा निशाना

JDU  प्रवक्ता नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव और उनसे मिलने वाले लोगों पर भी निशाना साधा. JDU प्रवक्ता ने लिखा- ‘आज नेता सीट की चाहत में ताबड़तोड़ जेल जाकर दंडवत कर रहे हैं. जेल में बंद भ्रष्टाचारी से याचना करने में इन नेताओं के ‘सम्मान’ को ठेस नहीं लग रही? हद है सत्ता भूख. अब तो ये नेता ‘भ्रष्टाचारी’ परिवार का झोला ढोने तक को तैयार हैं. धन्य हैं सम्मानित नेता’.

 

Also Read: कानून मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- जनभावनाओं को देखते हुए राम मंदिर पर जल्द फैसला सुनाए सुप्रीम कोर्ट

 

नीतीश के ऊपर भड़के तेजप्रताप

JDU प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान पर RJD सांसद तेजप्रताप यादव भड़क गए. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा- ‘हमारे सामने JDU के प्रवक्ताओं की औकात ही क्या है’? उन्होंने सीएम और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से कहा- ‘आप अनाश-शनाप बोलने वाले अपने नेताओं पर नकेल कसे. वरना मैं उन पर कानूनी कार्रवाई करूंगा. मुझे लगता है कि आगामी चुनाव में हार के डर से विरोधी घबरा रहे हैं, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं’.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )