योगी सरकार में मुनव्वर राणा को लगता है डर, बोले- हम खुद को हिंदुओं का सबसे अच्छा दोस्त साबित करना चाहते हैं

जाने-माने उर्दू शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार में हालात अच्छे नहीं हैं, पहली बार बकरीद पर पुलिस ने पैसा लेकर कुर्बानी करने दी। मुनव्वर राणा ने कहा कि योगी सरकार में अजीब सी उलझन होने की बात करते हुए मुनव्वर राणा ने कहा अगर मुझे भी गिरफ्तार किया जाएगा तो एनएसए लगा देंगे और बता देंगे कि मुझसे भी देश को खतरा है।


राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमजो आंखों का नहीं होना चाहिए, हुकूमत ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि पहले मैं खुद रामलीला और कुंभ मेले में जाता था, हमने अयोध्या जाकर चढ़ावा भी चढ़ाया है।


Also Read: योग्यता और जूनून की कमी….बराक ओबामा ने अपनी किताब में ऐसे किया राहुल गांधी का जिक्र


मुनव्वर राणा ने कहा कि मेरा भी अयोध्या दीपोत्सव में जाने का मन होता है, लेकिन अब पुलिस मुझे दीपोत्सव में जाने की इजाजत नहीं देगी। पहले हम शान से जाते थे, लेकिन आज डर लगता है। हम खुद को हिंदुओं का सबसे अच्छा दोस्त साबित करना चाहते हैं, जबकि ओवैसी जैसों ने हिंदू-मुसलमानों के बीच दूरियां बढ़ाई हैं।


राणा ने कहा कि हमारे 80 फीसदी दोस्त हिंदू हैं और बुरे वक्त में हमारी मदद मुसलमानों के बजाए हिंदुओं ने की है, योगी सरकार थोड़ा अपना रुख बदले, तेजाब ज्यादा हो गया है। सरकार अपने लहजे, गुफ्तगू और लिखा पढ़ी में तेजाब कम कर दे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )