SC/ST एक्ट : बीजेपी सांसद का अपनी ही सरकार पर तंज, पेट वाले बच्चे की चिंता है गोद वाले की नहीं

केंद्र की मोदी सरकार के एसएसी एसटी एक्ट में किए गए संशोधन का असर बीजेपी के अंदर भी दिखना शुरू हो गया है। आलम ये है कि बीजेपी के कुछ नेता जहां दबी जुबान में इसका विरोध कर रहे। वहीं, दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में आयोजित जाट सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने ही भाजपा सांसद ने इस एक्ट को लेकर सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। बीजेपबी सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ गलत फैसला नहीं सुनाया था।

 

बीजेपी सांसद ने- कहा मेरी आवाज दबा दी गई थी

बता दें कि जाट सम्मेलन के मंच पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही कई जाट नेता मौजूद थे। इस दौरान फतेहपुर सीकरी से बीजेपी सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा कि केंद्र सरकार का एससी-एसटी एक्ट संशोधन अत्याचार का बोध कराता है।

 

Also Read: योगी सरकार को बदनाम करने के लिए की गई अलीगढ़ में साधुओं की हत्या, एटा का गैंग गिरफ्तार

 

सांसद बाबूलाल ने कहा कि संसद में एक्ट संशोधन की चर्चा के वक्त मेरी आवाज दबा दी गई थी। बीजेपी सांसद ने डिप्टी सीएम का नाम लेते हुए कहा कि एक पुरानी कहावत है कि आपको पेट वाले बच्चे की चिंता है गोद वाले बच्चे की नहीं। यही नहीं, उन्होंने कहा कि अपनी इज्जत बचाने के लिए राजीनामा के नाम पर लाखों रूपए देना पड़ता है।

 

उन्होंने इतना कहा ही था कि सभागार में मौजूद जाट समुदाय के प्रतिनिधियों ने उनके समर्थन में तालियां बजाकर उनका समर्थन किया। इस दौरान मंच पर बैठे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनसे इस मुद्दे पर बाद में बात करने की अनुसंशा की, जिसके बाद बीजेपी सांसद चौधरी बाबूलाल ने अपनी बात खत्म की।

 

Also Read: योगी सरकार अब नहीं करने देगी भ्रष्ट अफसरों को ‘मनमर्जियां’

 

बोले डिप्टी सीएम- किसी के साथ नहीं होगा अन्याय

बीजेपी सांसद चौधरी बाबूलाल के बयान और एसस-एसटी एक्ट का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के राज्य में एक भी फर्जी मुकदमा नहीं लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लेकिन अगर कोई किसी का उत्पीड़न करेगा तो उसे दंड दिया जाना चाहिए की नहीं। उन्होंने कहा कि अगर इन सबके बाद भी कोई दोषी पाया जाएगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

 

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अगर कोई एससी-एसटी एक्ट की आड़ लेकर किसी का उत्पीड़न करेगा तो उत्तर प्रदेश सहित देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां ऐसा संभव नहीं है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )