प्रयागराज हिंसा: मुख्य आरोपी जावेद पंप ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अटाला बवाल की साजिश में मौलाना और नेता भी थे शामिल

प्रयागराज (Prayagraj) जनपद के अटाला इलाके में हुए बवाल (Violence) के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जांच के दौरान पता चला है कि बवाल की साजिश में करेली और खुल्दाबाद इलाके के कई बेहद प्रभावशाली लोग भी शामिल थे। इनमें एक अन्य मस्जिद के मौलाना के साथ ही कई राजनैतिक लोगों के भी नाम हैं। उन्हें मालूम था कि जुमे के दिन यानी तीन जून को नमाज के बाद अटाला में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होना है। यह बातें पुलिस को मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद (Javed Mohammed) उर्फ जावेद पंप (Javed Pump) से कस्टडी रिमांड पर की गई पूछताछ में सामने आई हैं।

अब पुलिस ऐसे लोगों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। जावेद मोहम्मद से कस्टडी रिमांड में पूछताछ के दौरान पता चला है कि कानपुर दंगों के आरोपियों की पैरवी में आए कानपुर निवासी मुस्लिम संगठन के पदाधिकारी से मुलाकात के बाद करेली इलाके में एक मीटिंग की गई थी।

Also Read: लव जिहाद: मुनफद ने रवि बन झारखंड की नाबालिग हिंदू लड़की को फंसाया, फिर बदायूं लाकर जबरन निकाह और धर्मांतरण का प्रयास, गिरफ्तार

इस मीटिंग में ही यह योजना बनी थी कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला में प्रदर्शन किया जाना है। खास बात यह है कि इस मीटिंग में करेली व खुल्दाबाद के कई प्रभावशाली लोग भी उपस्थित थे। इनमें करेली स्थित एक मस्जिद का मौलाना भी शामिल था। इसके अलावा कुछ ऐसे लोग भी पहुंचे थे जो राजनीति में सक्रिय हैं और उनकी युवाओं पर अच्छी-खासी पकड़ है।

मौजूद था छात्र संगठन का सदस्य

सूत्रों के मुताबिक, जावेद मोहम्मद से कस्टडी रिमांड में हुई पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि अटाला में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया जाना है, इस बात की जानकारी एक छात्र संगठन के पदाधिकारी को भी थी। खास बात ये है कि वह दूसरे समुदया से है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उन्हें पूछताछ के लिए जल्द ही बुलाया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )