‘रेखा गुप्ता जी झुग्गी वालों की हाय लगेगी…’, पूर्व सीएम आतिशी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली (Delhi) के कालकाजी (Kalikaji) इलाके में भूमिहीन कैंप पर बुलडोजर कार्रवाई का विरोध कर रही आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली की पूर्व कैबिनेट मंत्री आतिशी (Atishi) को मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह विरोध प्रदर्शन उस समय तेज हुआ जब दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने झुग्गी निवासियों को क्षेत्र खाली करने का नोटिस दिया।

AAP का सरकार और पुलिस पर सीधा हमला

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एक्स पर तीखा बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार और दिल्ली पुलिस की ‘तानाशाही’ के खिलाफ पार्टी आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी। बयान में कहा ,हम ना तुमसे डरते हैं, और ना ही तुम्हारी पुलिस से। बुलडोजर राजनीति नहीं चलेगी।

Also Read – दिल्ली स्कूल निर्माण घोटाला? CAG रिपोर्ट में AAP सरकार पर लगे गंभीर आरोप

झुग्गी वालों की हाय लगेगी – आतिशी

हिरासत में लिए जाने से पहले आतिशी ने कहा कि वह झुग्गीवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठा रही थीं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा भाजपा और रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को झुग्गी वालों की हाय लगेगी। कल इनके घर तोड़े जाएंगे, और मुझे आज जेल भेजा जा रहा है। भाजपा फिर कभी सत्ता में नहीं लौटेगी।

डीडीए की चेतावनी

DDA ने उच्च न्यायालय के निर्देश पर कालकाजी एक्सटेंशन के भूमिहीन कैंप के निवासियों को नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया कि झोपड़ियों को अवैध मानते हुए तीन दिनों के भीतर स्वयं खाली करने का आदेश है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि ऐसा न करने पर बलपूर्वक विध्वंस किया जाएगा, और किसी भी निजी संपत्ति के नुकसान की जिम्मेदारी एजेंसी नहीं लेगी। वही निवासियों से DDA ने अनुरोध किया कि वे विध्वंस प्रक्रिया के दौरान शांत रहें और अधिकारियों का सहयोग करें ताकि कार्रवाई व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से पूरी हो सके।

Also Read – AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर CBI की छापेमारी, आतिशी बोलीं- ये रेड BJP की बौखलाहट दिखा रही है

लगातार चल रही है झुग्गी हटाने की कार्रवाई

यह मामला उस अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत दिल्ली में अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। इससे पहले जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप में भी तोड़फोड़ हुई थी। AAP सांसद संजय सिंह ने इसे भाजपा सरकार द्वारा ‘गरीबों की आजीविका पर हमला’ बताया।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.