यूपी में जारी है तबादलों का सिलसिला, अब इन 7 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

हाल में ही योगी सरकार ने यूपी पुलिस के 39 पीपीएस अफसरों का तबादला किया था। इसके बाद अब सात आईपीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया गया है। दरअसल, जिस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें से ज्यादातर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध रहे अधिकारी थे। इन्हें ट्रांसफर करके पीएसी में सेनानायक के पद पर भेजा गया है।


इनका हुआ तबादला

जानकारी के मुताबिक, डीजीपी मुख्यालय में एसपी कानून-व्यवस्था के पद पर तैनात कुंतल किशोर को सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध एसपी राजीव नारायण मिश्र को सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध एसपी एन. कोलांची को सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ भेजा गया।


also read: कन्नौज: मां थीं बीमार, 6 महीने से छुट्टी मांग रहा था सिपाही, नहीं मिली तो तनाव में आकर खाया जहर


वहीं डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध एसपी अजय शंकर राय को सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध एसपी अतुल शर्मा को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध एसपी पंकज कुमार को सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी तथा 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के सेनानायक सभाराज को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।


पहले पीपीएस अफसरों का हो चुका है ट्रांसफर

शनिवार को यूपी पुलिस के 39 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इससे पहले सरकार ने ही तबादलों पर रोक लगा रखी थी। पीपीएस के अधिकारियों के तबादले में 39 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) का ट्रांसफर किया गया है और इन्हें नई जगह तैनाती दी गई है। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें जांच एजेंसियों से लेकर फील्ड में तैनात रहे अधिकारी शामिल थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )