यूपी पुलिस में भर्ती कराने के लिए लेते थे 8 से 10 लाख, इंतजाम ऐसे कि अधिकारी हैरान

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का ठेका लेने वाले सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को दबोचा है। बताया जा रहा है कि इस गैंग के चारों सदस्य टूंडला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि गैंग का लीडर मोहन कुमार समेत चार लोग मौका पाकर फरार हो गए हैं।

 

अभ्यर्थियों को पास कराने के तरीके से हैरान पुलिस

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान रूपेश पोनिया, हरेंद्र पाल, अजय पोनिया और सुशील कुमार शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह लोग पुलिस भर्ती सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए 8 से 10 लाख रुपए का ठेका लेते थे।

 

Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: कांस्टेबल संदीप को मिलेगा प्रमोशन, कंधे पर लग सकते हैं 2 स्टार

मिली जानकारी के मुताबिक, इन आरोपियों के पास से फर्जी डॉक्यूमेंट, अधिकारियों के नाम की मोहर, कंप्यूटर प्रिटंर के साथ ही फर्जीवाड़े में इस्तेमाल किया जाने वाला काफी सामान बरामद कर लिया है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

 

Also Read: यूपी: डिप्टी सीएम के स्वागत में आए BJP कार्यकर्ताओं ने की पुलिसकर्मियों से गुंडागर्दी, इंस्पेक्टर से बोले- कर क्या लोगे?

 

पुलिस का कहना कि सॉल्वर गैंग के सदस्य अभ्यर्थियों को पास कराने  के लिए ऐसे तरीके अपनाते थे, जिन्हें जानकर पुलिस भी हैरान है। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी के फॉर्म के साथ सॉल्वर गैंग के सदस्य खुद भी उसी डेट में आवेदन करते थे और फोटो मिक्सिंग का खेल किया जाता था। यह भी बताया जा रहा है कि नकल में ब्लूटूथ का भी इस्तेमाल किया जाता था।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )