लड़की की स्कूटी को जारी हुई थी ‘SEX’ सीरीज वाली नंबर प्लेट, अब विभाग पर हुई कार्रवाई

राजधानी दिल्ली में इन दिनों एक स्कूटी के नंबर को लेकर अच्छा खासा विवाद सुर्खियों में है. एक पिता ने अपनी बेटी को स्कूटी गिफ्ट की थी, लेकिन जब बेटी को आरटीओ से नंबर आया तो पूरा परिवार शर्म से पानी हो गया. लड़की ने स्कूटी के नंबर बदलवाने के लिए आरटीओ से कई बार फरियाद लगाई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला तो मामला दिल्ली महिला आयोग तक पहुंच गया. अब डीसीडब्ल्यू के नोटिस के बाद आरटीओ (दिल्ली परिवहन विभाग) ने आपत्तिजनक सीरीज को बंद कर दिया है. वहीं इस मामले को लेकर महिला आयोग ने आरटीओ को नोटिस भी भेजा है.

दरअसल, इसके अंतर्गत बीते महीने डीएल3 ‘SEX’ सीरीज के नए नंबर अलॉट हुए हैं. साथ ही यह सीरीज ही सीरीज वाहन खरीदारों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. क्योंकि इस सीरीज के तहत जो अल्फाबेट्स ‘SEX’ दिए गए हैं, वो ऐसे अटपटे नंबर हैं, जिससे सेक्स जैसा शब्द मुंह से निकल रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इस सीरीज के लगभग करीब 10 हजार गाड़ियों को नंबर अलॉट किए जा चुके हैं.

बता दें कि ऐसे में इस विवादास्पद शब्द वाले सीरीज का नंबर अब एक लड़की के स्कूटी को अलॉट हो गया है, जिससे मामला तूल पकड़ता जा रहा है. क्योंकि लड़की की स्कूटी को RTO की तरफ से जो नंबर मिला है, उसके बीच के अंकों में SEX. अल्फाबेट्स हैं. फिलहाल देखा जाए तो संभवत: इस तरह का यह पहला मामला है. इस कारण खुद विभाग के अधिकारी भी ऐसे हालात में क्या करना चाहिए, उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं. उधर अब लड़की का परिवार अपने स्कूटी के नंबर को बदलवाना चाहता है.

राह चलते लोगों ने कसी फब्तियां 

स्कूटी वाली लड़की ने दिल्ली महिला आयोग को बताया कि जारी रजिस्ट्रेशन नंबर की वजह से उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते में चलते वक्त लोग उस पर फब्तियां कसते हैं, जिसके चलते स्कूली से उसका घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. लोगों रोड पर उसे चिढ़ाते हैं. लड़की की फरियाद के बाद दिल्ली महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर दोपहिया वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर में तुरंत बदलाव की मांग की थी.

महिला आयोग ने आरटीओ को जारी किया नोटिस 
महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग इतने घटिया और अपमानजनक हो सकते हैं कि लड़की को इतना उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है. मैंने परिवहन विभाग को इस समस्या के समाधान के लिए 4 दिन का समय दिया है ताकि लड़की को और तकलीफ न हो.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने परिवहन विभाग को ‘सेक्स’ शब्द वाली इस आवंटन सीरीज में रजिस्टर्ड वाहनों की कुल संख्या बताने के लिए कहा है.’ नोटिस में, मालीवाल ने विभाग से ऐसी सभी शिकायतों का ब्योरा भी मांगा हैं.

Also Read: फर्रुखाबाद : कचौड़ी बेचने वाला MBA फेल छात्र बना चर्चा का विषय, जानिए वजह

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )