Home Lok Sabha 2019 लोकसभा चुनाव: सपा-बसपा गठबंधन में रालोद को मिली ये 3 सीटें, अखिलेश...

लोकसभा चुनाव: सपा-बसपा गठबंधन में रालोद को मिली ये 3 सीटें, अखिलेश बोले- कांग्रेस भी महागठबंधन में शामिल

मंगलवार को हुई संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस भी महागठबंधन के साथ है. उन्होंने कहा कि यूपी में एक अच्छा महागठबंधन हुआ है. इसमें सपा, बसपा और रालोद के साथ ही कांग्रेस भी शामिल है. इस मौके पर रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि मैंने और अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर बात की. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश की सभी सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं रालोद कार्यकर्ताओं से उम्मीद करता हूं कि वो गठबंधन के चुने हुए प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट जाएं. अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन में कांग्रेस को 2 सीटें दी गई हैं. यूपी में भाजपा को हराने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस सहित कई पार्टियां गठबंधन में शामिल हो रही हैं.



Also Read: लोकसभा चुनाव: AAP को बड़ा झटका, कांग्रेस ने गठबंधन से किया इंकार


कांग्रेस गठबंधन में शामिल नहीं है?

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस को गठबंधन में शामिल न होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि ‘कौन कहता है कि कांग्रेस गठबंधन में शामिल नहीं है’. सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस के साथ ही तमाम विपक्षी दल महागठबंधन का हिस्सा हैं. गठबंधन में हमने 2 सीटें कांग्रेस को भी दी हैं. रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी अपने सिंबल पर 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन उनके कार्यकर्ता सभी 80 सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा राष्ट्र, समाज, नौजवानों, एससी समुदाय और किसानों की आवश्यकताओं को देखते हुए जो फैसला सपा और बसपा ने लिया है, उसमें रालोद भी शामिल है. हमारे कार्यकर्ता सभी 80 सीटों पर गठबंधन को जिताने का काम करेंगे.


Also Read: AAP से गठबंधन को राजी नहीं हुई कांग्रेस, केजरीवाल बोले- मिले हुए हैं कांग्रेस-बीजेपी


औपचारिक घोषणा के बाद इन 3 सीटों से चुनाव लड़ेगी RLD

मंगलवार को रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जब लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आएंगे तो देश में एक नई सरकार होगी और नया प्रधानमंत्री होगा. उन्होंने कहा कि यूपी में जो महासंगम हुआ है वह मजबूत है. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा-बसपा गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के शामिल होने की औपचारिक घोषणा हो गई है. राष्ट्रीय लोकदल मथुरा, बागपत व मुजफ्फरनगर सीटों पर चुनाव लड़ेगा. अखिलेश ने कहा कि देश व संविधान को बचाने के लिए जरूरी है कि सभी पार्टियां एक साथ आएं. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पहले से ही हमारे साथ गठबंधन में शामिल है. कांग्रेस के लिए अमेठी व रायबरेली की 2 सीटें छोड़ी गई हैं. उन्होंने कहा कि ये पार्टियों का नहीं बल्कि विचारों का गठबंधन है.



Also Read: सपा से गठबंधन के बाद अब ब्राहमणों पर दांव लगाएंगी मायावती, बीजेपी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें


पूरा देश जानना चाहता है कि कितने आतंकी मारे गए: अखिलेश

एयर स्ट्राइक पर आतंकियों के मारे जाने के सवाल को उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि पूरा देश जानना चाहता है कि कितने आतंकी मारे गए. शहीद के परिवार वाले भी सबूत मांग रहे हैं. हम सेना पर अंगुली नहीं उठा रहे हैं. हमारी मांग है कि जो भी कुछ हुआ है उसका सबूत देकर सेना का मनोबल बढ़ाना चाहिए. हम किसी पर सवाल खड़ा नहीं करे रहे हैं. देश की जनता सच्चाई जानना चाहती है. उन्होंने इस दौरान पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को शहीद का दर्जा देने की भी मांग की. साथ ही अखिलेश यादव ने शहीदों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की भी मांग भी की. उन्होंने कहा कि जब शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा नहीं मिल सकता तो रक्षा बजट बढ़ाने का कोई फायदा नहीं है.


Also Read: BJP के साथ आ सकती है राजा भैया की पार्टी, इन 3 सीटों पर चल रही बात


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange