VIDEO: न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर हुआ कुछ इस अंदाज़ में स्वागत

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पटखनी देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंच चुकी है. टीम इंडिया इस दौरे पर न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की वन-डे सीरीज वा तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा. पांच मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा. टीम इंडिया का ऑकलैंड एयरपोर्ट पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘हैलो, टीम इंडिया, ऑकलैंड आपका स्वागत करता है’ का कैप्शन डालकर शेयर किया.


Also Read: विराट कोहली के फैंस ने फिर से अनुष्का शर्मा को बनाया निशाना, ट्विटर पर लिखा कौन लीजेंड?


इस वीडियो में ऑकलैंड एयरपोर्ट मौजूद लोग टीम इंडिया का जोरदार स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे है. वीडियो में ऑलराउंडर केदार जाधव और दिनेश कार्तिक ऑटोग्राफ देते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही टीम इंडिया के कप्तान कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ नजर आ रहे हैं. लोग कोहली के अंदर आते ही जोर-जोर से कोहली-कोहली कहकर उनका जोरदार स्वागत कर रहे है.


गौरतलब है कि, दोनों टीमों के बीच दूसरा व तीसरा वनडे माउंट माउंगानुइ (26 और 28 जनवरी), चौथा वन-डे हैमिलटन (31 जनवरी) और पांचवां वन-डे वेलिंगटन (तीन फरवरी) में खेले जाएंगे. वहीं, तीन टी20 मैच वेलिंगटन (छह फरवरी), आकलैंड (आठ फरवरी) और हैमिलटन (10 फरवरी) में खेले जाएंगे. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे, जबकि तीन टी-20 मैच दोपहर साढ़े बारह बजे शुरू होंगे.


Also Read: VIDEO: बल्लेबाजी कोच से बोले धोनी, ‘गेंद ले लो नहीं तो कहेंगे संन्यास ले रहा हूं’


न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीमें


वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, विजय शंकर, शुभमन गिल.


टी20 टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, शुभमन गिल.


न्‍यूजीलैंड टीम


केन विलियमसन (कप्‍तान), ट्रेंट बोल्‍ट, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डिग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्‍युसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, हैनरी निकोलस, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और रॉस टेलर.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )