Google ने दो मिनट के Video में दिखाया भारत के 75 सालों का संघर्ष, आप भी देखें

इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहद ही खास है. दरअसल, इस बार 15 अगस्त, 2022 को भारत की आजादी को 75 साल पूरे हो जाएंगे इस खास मौके पर भारत “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा हैं. भारत के साथ-साथ गूगल (Google) भी भारत की आजादी का जश्न मना रहा है. टेक दिग्गज गूगल भी भारत की ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है. इसके तहत गूगल ने भारत की उड़ान (India ki Udaan) नाम का एक डिजिटल पेज अपनी वेबसाइट पर लाइव कर दिया है. गूगल आर्ट एंड कल्चर के पेज पर आप भारत की उड़ान को देख सकते हैं.

गूगल ने वीडियो में दिखाई स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र

जानकारी के मुताबिक, भारत के केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने गूगल से अनुरोध किया है कि वो ‘हर घर तिरंगा’ के मुहीम को सपोर्ट करने के लिए एक विशेष डूडल (Doodle) बनाए. इसके अलावा उन्होंने गूगल से भारत के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया. इसके साथ ही गूगल ने इसके लिए एक नई वेबसाइट बनाई है, जिसका नाम गूगल आर्ट और कल्चर है. इस वेबसाइट में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू समेत तमाम नेताओं की छवि दिखाई गई है.

 

भारत की उड़ान दिया नाम

गूगल ने शुक्रवार को भारत के केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी के साथ मिलकर इस डिजिटल कंटेंट ‘भारत की उड़ान’ की शुरुआत की है. भारतीय मंत्री किशन रेड्डी ने गूगल के इस डिजिटल कंटेंट India ki Udaan का शुभारंभ किया. वीडियो में भारत की आजादी, आजाद भारत का पहला चुनाव, पहली पंचवर्षीय योजना, भारत का पहला कंप्यूटर हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, चांद पर जाने वाले पहले भारतीय, ऑस्कर जीतने वाले पहले भारतीय, 1983 में मिली पहली क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत, 1991 में हुए भारतीय अर्थव्यवस्था के बदलाव, भारतीय सिनेमा, पोलियो मुक्त भारत, भारत की पहली प्राइवेट कंपनी, सभी को शिक्षा का अधिकार, यूपीआई लॉन्च, चंद्रयान-2 समेत भारत की अनेको उपलब्धियां दिखाई गई हैं.

Also read: अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद के रोते सिपाही का शेयर किया वीडियो, पूछा- अमृत महोत्सव के नाम पर भूखोत्सव क्यों?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )