गोरखपुर SSP की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप, एक साथ 4 थाना प्रभारियों को किया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के निर्देशानुसार लगातार लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। इसी के क्रम में गोरखपुर जिले में एसएसपी गौरव ग्रोवर ने जनसुनवाई में लापरवाही व खराब व्यवहार की वजह से चर्चा में रहने वाले रामगढ़ताल समेत चार थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया। नौसढ़ व सोनबरसा के चौकी प्रभारी को उन्होंने थाने का प्रभार सौंपा है। एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

इनको किया लाइन हाजिर

एसएसपी ने निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला को रामगढ़ताल से पुलिस लाइन भेजा है। कोतवाली प्रभारी रहे कल्याण सिंह सागर को रामगढ़ताल का प्रभार मिला है। गोला के थानेदार रहे जयंत कुमार सिंह को खोराबार थाने का प्रभार मिला है, यहां तैनात रहे नरेन्द्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया है। उरूवा बाजार थानेदार रहे अजय कुमार मौर्या को कोतवाली थाने की जिम्मेदारी मिली है। एएचटी (एंटी ह्यमन ट्र्रैफिकिंग) थाना प्रभारी रहे जय नारायण शुक्ला को गोला थाने का थानेदार बनाया है।

इन्हें भी हटाया गया

न्यायालय सुरक्षा प्रभारी रहे भूपेन्द्र कुमार सिंह को उरूवा थानेदार बनाया है। पीपीगंज थानेदार रहे दुर्गेश कुमार सिंह को गोरखनाथ थाने की जिम्मेदारी मिली है, यहां तैनात रहे निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। गुलरिहा थानेदार उमेश कुमार वाजपेयी चौरीचौरा और वहां तैनात रहे निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय को गुलरिहा थाने की जिम्मेदारी मिली है। तिवारीपुर थानेदार रहे राजेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। चौरी चौरा के सोनबरसा चौकी प्रभारी रहे मदन मोहन मिश्र को तिवारीपुर व नौसढ़ चौकी प्रभारी सूरज सिंह को पीपीगंज थाने का प्रभार मिला है।

Also read: अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद के रोते सिपाही का शेयर किया वीडियो, पूछा- अमृत महोत्सव के नाम पर भूखोत्सव क्यों?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )