लखनऊ: वर्दी के रौब में कलानिधि के दारोगा ने बुजुर्ग अस्थमा पेशेंट को पीटा, जबरन पैर छूने को किया मजबूर

वैसे तो हरदिन कोई न कोई ऐसी वारदात सामने आ ही जाती है जिसकी वजह से पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार होना पड़ता है. पर, अब लखनऊ (Lucknow) के एक दारोगा की एक ऐसी हरकत सामने आई है जिसको देखकर एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, राजधानी में एक दारोगा ने बीच सड़क न सिर्फ एक बुजुर्ग की पिटाई की बल्कि उससे पैर पकड़ कर माफ़ी भी मंगवाई. तस्वीर सामने आने के बाद सीओ कृष्णानगर ने मामले की जाँच बैठा दी है.


वर्दी के खौफ से कोई बचाने नहीं आया

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) के कृष्णानगर स्थित सर्राफा पुलिस चौकी का ये पूरा मामला है. जहां एक बुजुर्ग ऑटो ड्राईवर चन्द्र प्रकाश अपना ऑटो लेकर अवध चौराहे की तरफ जा रहे थे. इसी बीच एक दारोगा ने अचानक आकर अपनी बाइक रोक दी. इसके बाद दारोगा ने बुजुर्ग ऑटो चालक को बहर खींच कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इतना देखते ही वहां भीड़ लग गयी लेकिन वर्दी होने की वजह से बुजुर्ग को बचाने कोई आगे नहीं आया.


Also Read : सोनभद्र नरसंहार: एसपी ने आनन-फानन में बिना मीडिया बुलाये ही कर दिया खुलासा, उठने लगे कई सवाल


काफी देर तक पीटने के बाद भी जब दारोगा का मन नहीं भरा तो उसने बुजुर्ग को जमीन पर बैठाकर उससे जबरन पैर पकड़ा कर माफ़ी भी मंगवाई. उसके बाद दारोगा ने अपनी बाइक उठाई और वहां से चला गया.


ऑटो चालक को है अस्थमा

बुजुर्ग ऑटो चालक को अस्थमा है, बावजूद इसके उसकी पिटाई होने की वजह से उसकी हालत काफी बिगड़ गयी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फ़ौरन ही बुजुर्ग को लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती कराया. खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे घरवालों ने घटना की जानकारी कृष्णानगर पुलिस को दी. हालांकि मामले ने शिकायत तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक आरोपी दारोगा का पता नहीं लग पाया है. सीओ का कहना है कि जल्द ही पहचान कराकर जांच बैठाई जाएगी.


Also Read : संभल: गौर से देखिये इन बदमाशों ने की थी सिपाहियों की हत्या, कहीं दिखें तो फ़ौरन पुलिस को दें सूचना, तीनों पर है ढाई-ढाई लाख का इनाम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )