विदेशी युवती के माया जाल में फंसा अधिवक्ता, ठगी का हुआ शिकार

 

बाराबंकी का एक अधिवक्ता Facebook पर विदेशी महिला की ठगी का शिकार हुआ है, विदेशी महिला ने लाखों मिलियन डॉलर और भारत में आकर बसने की बात कहकर अधिवक्ता से ऑनलाइन लाखों रुपए की ठगी कर डाली, अधिवक्ता को ठगी का शिकार होने के बाद हकीकत पता चली तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई, अब अधिवक्ता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस मामले पर काम करने में जुट गई है.

 

बाराबंकी के नगर कोतवाली के आजाद नगर निवासी अधिवक्ता विनय कुमार शुक्ला को एक अमेरिकन विदेशी महिला कैथरीन की Facebook पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है, अधिवक्ता विनय कुमार शुक्ला स्वेच्छा से फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं, इसके बाद विदेशी महिला और अधिवक्ता के बीच चैट शुरू हो जाती है, विदेशी महिला अधिवक्ता से भारत आकर बसने की बात कहती है, इससे अधिवक्ता गदगद हो जाते हैं और इसके बाद विदेशी महिला अपना जाल फेंकना शुरू कर देती है.

 

Also Read : ट्रैफिक रूल तोड़ने के बाद जुर्माने से बचने के लिए पुलिस को ऑफर किया सेक्स, हुआ ये हाल

 

विदेशी महिला कहती है कि उसके पास 4.6 मिलियन डॉलर है और अब वह भारत आकर बसना चाहती है, लेकिन यहां पर बसने के लिए पहले उसे भारतीय करेंसी की आवश्यकता होगी, लिहाजा, पहले मुझे कुछ पैसे चाहिए, अधिवक्ता से विदेशी महिला कैथरीन ने 1 लाख 29 हज़ार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही, 4.6 मिलियन डॉलर के लालच में अधिवक्ता विनय ने विदेशी महिला के खाते में ₹ 1 लाख 29 हजार ट्रांसफर कर दिया, इसके बाद विदेशी महिला ने संपर्क ही तोड़ दिया, तब जाकर अधिवक्ता को आभास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है.इसके बाद अधिवक्ता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर जाँच कर दी है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )