Tokyo Olympic 2020: टोक्यो ओलपिंक में कोरोना आंकड़ा 100 के पार, 19 नए मामले

स्पोर्ट्स: इन दिनों तोक्यो ओलंपिक में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर करीब 100 से अधिक हो गई है. कोरोना के कई नए मामले सामने आ रहे हैं जिसमें शुक्रवार को भी करीब 19 नए मामले सामने दिखाई दिए हैं. चेक गणराज्य का चौथा खिलाड़ी रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है . तोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने रोज जारी होने वाले कोरोना अपडेट में बताया कि तीन खिलाड़ी, इस खेलों से जुड़े दस कर्मचारी, तीन पत्रकार और तीन ठेकेदार पॉजिटिव पाये गए हैं . खेलों से जुड़े कोरोना के मामले बढकर 106 हो गए हैं जिनमें से 11 खिलाड़ी हैं .


राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि ,‘‘ चेक गणराज्य दल का छठा सदस्य और चौथा खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है . रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल संक्रमित पाये गए हैं .’’ उन्हें शनिवार को रोड रेस में भाग लेना था जो अब वह नहीं ले पायेंगे . इससे पहले चेक गणराज्य के दो बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी और एक टेबल टेनिस खिलाड़ी भी पॉजिटिव आया था .


वहीँ आपको बता दें कि, दल के डॉक्टर व्लास्तिमिल वोरासेक भी गुरूवार को पॉजिटिव पाये गए . इससे पहले एक वॉलीबॉल कोच भी संक्रमित हो गए थे . अन्य देशों में से चिली का एक ताइक्वांडो खिलाड़ी, नीदरलैंड का स्केटबोर्ड खिलाड़ी और ताइक्वांडो खिलाड़ी भी पॉजिटिव पाये गए . दक्षिण अफ्रीका के दो फुटबॉल खिलाड़ी और अमेरिका का एक बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी पॉजिटिव निकला था .


Also Read: WTC 2021: 5 साल पहले जोफ्रा आर्चर ने विराट कोहली को लेकर की थी ये भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा ये ट्वीट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )