गिरिराज सिंह बोले- विकट समय में भारत के हितों को कमजोर करने वाले महबूबा मुफ्ती जैसे को ‘गद्दार’ जरूर कहेंगे

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा अटैक पर सफाई देने आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बातों-बातों में भारत को चेतावनी तक दे डाली। इमरान खान ने कहा कि भारत हमला करेगा तो पाकिस्तान जवाबी हमला करेगा। उधर, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तानी पीएम की पैरवी करते हुए कहा कि इमरान खान नए हैं, उन्हें दूसरा मौका मिलना चाहिए। ऐसे में पीडीपी अध्यक्ष के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने महबूबा मुफ्ती को नसीहत दी है कि वो पाकिस्तान से प्यार करना छोड़ दें।


भारत का खाती हैं, भारत का गांए

ट्वीटर पर महबूबा मुफ्ती के न्यूज एजेंसी एनआई को दिए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा कि इतिहास याद रखेगा की देश के लिए मिटने वाले मूर्ख नहीं थे और न ही दुश्मन पर करवाई करने वाले…विकट समय मे भारत के हितों को कमजोर करने वाले महबूबा मुफ्ती जैसे को गद्दार जरूर कहेंगे।


Also Read: कुलभूषण जाधव को फंसाने के लिए ICJ में पाकिस्तान ने The Quint और The Indian Express के लेखों को बनाया सबूत


वहीं, एएनआई से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं महबूबा मुफ्ती को केवल इतना कहना चाहूंगा, वो पाकिस्तान प्रेम करना छोड़ दें। भारत का खाती हैं, भारत का गाएं। आस्तीन का सांप न बनें।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया महबूबा के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नए हैं, वो नई शुरुआत करना चाहते हैं, इसलिए पुलवामा आतंकी हमलों से जुड़े सबूत उन्हें सौंपकर एक मौका देना चाहिए और देखना चाहिए कि वो क्या एक्शन लेते हैं।


बता दें कि पाक पीएम इमरान खान ने मंगलवार को भारत पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया था और धमकी दी थी कि अगर भारत की तरफ से हमला होता है तो उनकी तरफ से जवाबी हमला किया जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )