यूपी उपचुनाव: अपने ही मायाजाल में फंसी मायावती! बदला लेने का बयान फिर पलटी मारी, तब भी नहीं मिली एक भी सीट

यूं तो यूपी उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पास खोने के लिए कुछ नहीं था, लेकिन पाने की उसकी हर एक कोशिश बेकार हो गई। बसपा के लिए यह चिंता की बात हो सकती है कि तीन साल पहले विधानसभा के आम चुनाव में उसे मिले वोट भी वह ज्यादातर सीटों पर संजोकर नहीं रख सकी। पार्टी के इतने खराब प्रदर्शन की वजह दलित वोट खिसकने के साथ ही मुस्लिम वोटर्स की बेरूखी को माना जा रहा है।


यूपी की जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से कोई भी सीट बसपा के पास नहीं थी। उपचुनाव में बीजेपी और सपा से सीट छीनने के लिए बसपा चीफ मायावती ने पार्टी संगठन के बड़े नेताओं से लेकर निचले स्तर तक के पदाधिकारियों को एक-एक सीट की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन नतीजों ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बसपा एक भी सीट निकालने में कामयाब नहीं हो पाई।


Also Read: PM मोदी ने CM योगी के नेतृत्व को सराहा, कहा- BJP पर भरोसा जताने के लिए जनता का आभार


खास बात यह भी है पार्टी अपने वोट बैंक को भी बरकरार नहीं रख सकी है। विधानसभा के आम चुनाव में पार्टी की इन सात सीटों पर 23.62 फीसद वोटों की हिस्सेदारी थी। उपचुनाव में साढ़े चार फीसद से अधिक वोटों की हिस्सेदारी घटकर 18.97 फीसद ही रह गई है। नौगावां सादात सीट को छोड़ शेष छह सीट पर पार्टी के वोटों की हिस्सेदारी कम ही हुई है।


राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी बसपा के दलित वोट में सेंध लगाने के साथ ही पिछड़ों को अपने पाले में करने में कामयाब रही है। कई बड़े नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का नुकसान भी बसपा को उठाना पड़ रहा है। बसपा के लिए सबसे बड़ा मुस्लिम मतों का नुकसान मायावती (Mayawati) का वह बयान माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने सपा को हराने के लिए बीजेपी के साथ जाने में कोई गुरेज न करने की बात कही थी।


Also Read: पीलीभीत: सपा के 2 पूर्व मंत्रियों समेत 40 लोगों पर FIR, बच्ची की मौत पर राजनीतिक लाभ लेने को बिना परमिशन धरना-प्रदर्शन का आरोप


हालांकि, उपचुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले मायावती ने पलटी मार ली थी, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं नजर आया। नतीजों ने साफ कर दिया कि मुस्लिम मतदाताओं ने बसपा को कोई खास तवज्जो नहीं दी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )