UP: सरकार ने कोरोना काल में लगे सभी प्रतिबंधों को हटाया, फिर से खुलेंगे स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क और आंगनबाड़ी केंद्र

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए बड़ी राहत दी है। सरकार ने कोविड को लेकर लगाए गए सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए हैं। अब प्रदेश में स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क और आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शादी विवाह समारोह भी बंद व खुले स्थानों पर पूरी क्षमता के साथ और मास्क की अनिवार्यता के साथ हो सकेंगे।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा जारी किए गए इस आदेश के अनुसार शादी-विवाह और सार्वजनिक कार्यक्रम में भी पूरी तरह छूट रहेगी। इसके मतलब अब शादी में कोई अधिकतम सीमा नहीं होगी, हालांकि मेहमानो को संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना और कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले मल्टीप्लेक्स, शिक्षण संस्थाओं और जिम वगैरह को खोलने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

बता दें कि प्रदेश में बुधवार को 12 से 14 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया है। शाम तक करीब 10 हजार किशोरों का टीकाकरण हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल से इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि चौथी लहर के लिए भी प्रदेश में हर तैयारी पूरी हो गई है। टेस्ट, ट्रेट और टीका के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है।

Also Read: UP: चुनाव में जीत के बाद संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने की तैयारी, 1 करोड़ लाभार्थियों की पेंशन राशि में होगा इजाफा

प्रदेश में अब तक 29 करोड़ 54 लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इस तरह 103 फीसदी से अधिक वयस्क लोगों ने पहली खुराक प्राप्त कर ली है। जबकि 82 फीसदी लोगों को दोनों डोज ले ली है। प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र फ्ंट लाइन वर्कर, पुलिसकर्मी, गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों में से 97 फीसदी लोगों को टीका लग चुका है। जबकि 15 से17 आयु वर्ग में एक करोड़ 29 लाख 22 हजार से अधिक यानी 92 फीसदी किशोरों ने टीके की पहली खुराक ले ली है। इसी तरह 65 लाख 50 हजार यानी 47 फीसदी किशोर टीके की डबल डोज ले चुके हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.