UP में गायों के लिए जल्द एंबुलेंस सेवा शुरू करेगी योगी सरकार, कैबिनेट मंत्री ने बताई पूरी योजना

अक्सर देखने को मिलता है, कि तेज रफ्तार का शिकार बेजुबान जानवर हो जाते हैं. हादसे के बाद सही वक्त पर इलाज ना मिलने से या तो ये दम तोड़ देते हैं या फिर खुला घाव लेकर घूमते रहते हैं. जिसे देखते हुए यूपी सरकार एक काफी बेहतरीन कदम उठाने जा रही है. दरअसल, बाराबंकी जिले के दौरे पर आये यूपी के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि साल भर के अंदर न खेतों में छुट्टा जानवर दिखेंगे और न ही सड़कों पर. इसके साथ ही पहली बार गायों के लिए यूपी में एंबुलेंस सेवा लागू की जा रही है.

एक कॉल पर गायों की मदद को पहुंचेगी को एंबुलेंस

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले के दौरे पर आये कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में गोवंशीय जानवरों को लेकर यह दावा किया और योगी सरकार की पूरी योजना बताई. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गायों के लिए यूपी में एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है. इसके तहत 1962 डायल करने पर एक घंटा के भीतर ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम गोवंश के इलाज के लिए वहां पहुंच जाएगी. टीम में डॉक्टर के साथ ही तीन लोग मौजूद रहेंगे.

गोशालाओं के विकास के लिए किया जाएगा काम

इसका साथ ही कैबिनट मंत्री की तरफ से कहा गया कि, हमारी पहली प्राथमिकता है कि गोवंशों को आश्रय मिले. इसके लिए गोशालाओं को वृदह बनाया जाएगा. सरकार प्रदेश में गो-अभ्यारण्य बनाने को लेकर काम जारी है. हर ब्लॉक में गोशालाओं का निर्माण किया जाएगा. इसके संचालन को लेकर लोगों से भी सहयोग लिया जाएगा. इस बीच दूध के साथ ही गोबर और गोमूत्र से भी आय की जाएगी. इस आय का उपयोग भी गोशाला के विकास के लिए किया जाएगा.

Also Read : गोरखपुर में बनेगा पूर्वांचल का पहला प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, जानें क्या होगा इसमे खास

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )