GBC-3: राजनाथ सिंह बोले- योगी जी की निर्णय लेने की क्षमता के चलते आज UP ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नंबर 2 पर आ गया

यूपी इंवेस्टर्स समिट (UP Investors Summit) की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) में लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि मैं इस क्षेत्र का सांसद हूं, इस आधार पर मैं प्रधानमंत्री जी का स्वागत करता हूं. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी (CM Yogi Adityanath) के लिए कहना चाहूंगा कि निर्णय लेने की क्षमता की वजह से आज उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे नम्बर का राज्य बन गया है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर आज भारत की जो पहचान बनी उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री जी को जाता है. आज भारत अगर अंतराष्ट्रीय मंच पर बोलता है तो पूरा विश्व कान खोलकर सुनता है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ. यह मेरा संसदीय क्षेत्र है इसीलिए शायद मुझे कुछ कहने के लिए बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो हो रहा है, उसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है. साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात है कि ये सारा विजन प्रधानमंत्री का है और उन्हीं के नेतृत्व में हो रहा है.

रक्षामंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को एक नई ऊंचाई व दिशा देने के लिए कार्य कर रहे हैं, उनके कार्यों के प्रति लगन कर्मठता व ईमानदारी की वजह से ही इज ऑफ डूइंग मामले में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर पहुंच गया. प्रधानमंत्री की वजह से भारत 62 नंबर पर दुनिया में पहुंच चुका हूं. प्रधानमंत्री के कार्य से अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है. आप सभी लोगों प्रदेश में जिस प्रकार इन्वेस्ट करने का फैसला लिया है, वह स्वागत योग्य है. इससे अब व्यापार और रोजगार तेजी से बढ़ेगा.

Also Read: UP के निवेश अनुकूल माहौल से CM योगी ने कराया परिचय, विश्वास दिखाने के लिए निवेशकों का जताया आभार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )