मिर्ज़ापुर: रामलीला में जमकर हुआ पथराव, रोकने पहुंचे तीन सिपाही घायल

उत्तर प्रदेश में आए दिन कहीं ना कहीं लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया रहता है। ताजा मामला मिर्ज़ापुर जिले का है, जहां रामलीला में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आईं पुलिस टीम पर भी हमला बोला गया। इस हमले में तीन सिपाही घायल हो गए। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।


मिर्ज़ापुर में था रामलीला का आयोजन

जानकारी के मुताबिक, मिर्ज़ापुर लालगंज थाना क्षेत्र के दुबारा कस्बा में रामलीला का आयोजन किया गया था। इस दौरान साढ़े 10 बजे के करीब अंतिम दुबे व अनुज उर्फ संजय पुत्र हीरामणि अनावश्यक रूप से मेले में अवरोध उत्पन्न करने लगे। इस दौरान रामलीला कमेटी के लोगों ने ड्यूटी में लगे सिपाहियों को सूचना दी।


Also read: आगरा: खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला, फायरिंग कर हुए फरार


सिपाहियों को आईं चोटें

तभी चौकी दुबार कला से ड्यूटी में लगे सिपाहियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद वह पास में घर की छत पर चढ़कर पत्थरबाजी करने लगे। इसमें ड्यूटी में तैनात आरक्षी ध्रुव कुमार गिरी, आरक्षी राजेश यादव व एचजी रामलाल दुबे को हल्की चोटें आईं। इसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और उन्हें घर में घुसकर गिरफ्तार कर लिया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )