संजय सिंह का योगी सरकार पर हमला, बोले- भूतों की जांच करने वालों का दिल्ली की कोरोना से जंग पर सवाल उठाना हास्यास्पद

आम आदमी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर कोरोना टेस्टिंग को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो लोग भूतों की जांच कर रहे हैं वे जब दिल्ली सरकार की कोरोना से लड़ाई पर सवाल उठाते हैं तो हास्यास्पद लगता है. संजय सिंह बुधवार को गोमती नगर के विनय खंड स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौैरान ये बातें कहीं.


संजय सिंह ने कहा, कि कल एक न्यूज़ चैनल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिए गए इंटरव्यू में पत्रकार द्वारा यह पूछने पर, कि आम आदमी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, उस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है, योगी आदित्यनाथ जी बौखला से गए और कहने लगे हजारों पार्टी आती हैं, चुनाव लड़ती हैं. योगी जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों ने देश के लिए क्या किया? कोरोना माहमारी में लोगों के लिए क्या किया आदि.


आप सांसद ने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बता देना चाहता हूं, कि दिल्ली में कोरोना महामारी के काल में जो अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने मॉडल अपनाया, उसकी चर्चा न केवल पूरे देश में अपितु अमेरिका तक में हुई. सर्वप्रथम प्लाज्मा थेरेपी की विधि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी की सरकार द्वारा अपनाई गई और उसके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए दुनिया के कई देशों ने इस विधि को अपनाया. उन्होंने कहा कि यह सब काम उस राज्य में और ऐसी परिस्थिति में अरविंद केजरीवाल जी ने करके दिखाएं, जहां पर दुनिया के भिन्न-भिन्न देशों से हमारे देश के नागरिक, सबसे अधिक मात्रा में हवाई जहाजों के माध्यम से लौटकर आए और सबसे अधिक मात्रा में कोरोना के मरीज दिल्ली में पाए गए. इन गंभीर परिस्थितियों के बावजूद अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली को इस कोरोना महामारी की परिस्थिति से उभार कर बाहर निकाल कर लाए.


यूपी प्रभारी ने कहा कि जहां एक तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस महामारी के काल में दिल्ली की जनता की सेवा करी और दिल्ली को इस आपदा से बाहर निकाल कर लाए, वहीं पर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने ऐसे लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया, जिनका अस्तित्व ही नहीं है. अर्थात योगी आदित्यनाथ जी ने भूतों की कोरोना जांच करवा दी. कोरोना महामारी के इस काल में भी उत्तर प्रदेश की सरकार ने आपदा में भी भ्रष्टाचार के अवसर ढूंढ निकालें. उत्तर प्रदेश में सरकार ने 800 रुपए वाला ऑक्सीमीटर 5000 रुपए में तथा 1600 रुपए वाला थर्मामीटर 13000 रुपए में खरीदा. उन्होंने कहा कि बड़ा ही हास्यास्पद है, कि जो सरकार भूतों की जांच कर रही है, कोरोना महामारी जैसे काल में भी भ्रष्टाचार कर रही है, वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार की आलोचना कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो समस्याएं हैं, उन पर पर्दा डालने से अब काम नहीं चलेगा. उत्तर प्रदेश की जनता अब योगी सरकार की असलियत जान चुकी है.


संजय सिंह ने कहा कि जिस दिन से अरविंद केजरीवाल जी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, उस दिन से उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया है. अब उत्तर प्रदेश में जाति धर्म की नहीं बल्कि शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर बात होने लगी है, बिजली के मुद्दों पर बातें होने लगी है, पानी के मुद्दों पर बाते होने लगी हैं, अस्पताल के मुद्दों पर बाते होने लगी हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह उत्तर प्रदेश की जनता के लिए एक शुभ संकेत है. अब उत्तर प्रदेश में जाति धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि मूलभूत सुविधाओं के मुद्दों के आधार पर राजनीति होगी.


Also Read: कांग्रेस के पूर्व महासचिव विनोद मिश्रा ने थामा ‘आप’ का दामन, बोले- UP में केवल AAP ही भाजपा से लड़ सकती


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )