ODOP ने फूंकी UP के परंपरागत उद्योगों में जान, प्रदेश में 28000 से ज्यादा मिले रोजगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मेगा प्रोजेक्ट ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ODOP) ने प्रदेश में दम तोड़ रहे परंपरागत उद्योगों में जान फूंक दी है. इस योजना के माध्यम से सभी 75 जिलों के अलग-अलग उत्पादों को नई पहचान दी गई है. इसके लिए उद्योग विभाग ने नीतियां बनाने से लेकर पिछले तीन साल में करीब 2600 उद्यमियों को 82.83 करोड़ की आर्थिक मदद भी की गई है. इन उद्योगों में 28 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिले हैं.


अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) एमएसएमई (MSME) ने बताया कि ओडीओपी के 11 हजार उत्पाद अमेजन पर उपलब्ध कराए गए हैं. अब तक 24 करोड़ की कीमत के 50 हजार उत्पादों की बिक्री हुई है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में 916 उद्यमियों को 31.34 करोड़ रुपये की मदद दी गई है. साथ ही इससे 10733 लोगों को रोजगार मिले. 2019-20 में 1442 उद्यमियों को 43.53 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई और 15253 लोगों को रोजगार मिले.


सहगल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अगस्त माह तक 236 उद्यमियों को करीब 7.96 करोड़ रुपये की मदद दी गई है और 2114 को लोगों को रोजगार मिले. 2018-19 में ओडीओपी का कुल निर्यात 28 फीसदी बढ़कर एक लाख 10 हजार करोड़ पर पहुंच गया. ओडीओपी उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जा रहा है. साथ ही उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष करने के लिए अपग्रेडेड मशीनें, ट्रेनिंग और आर्थिक मदद भी की जा रही है.


Also Read: दीपावली से पहले आंगनबाड़ी लाभार्थियों को योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )